Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्रूडो की तरह कनाडा की विदेश मंत्री का भी घूमा दिमाग, बोलीं कनाडाई नागरिकों को धमका रहे भारतीय राजनयिक

ट्रूडो की तरह कनाडा की विदेश मंत्री का भी घूमा दिमाग, बोलीं कनाडाई नागरिकों को धमका रहे भारतीय राजनयिक

नई दिल्लीः कनाडा और भारत के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती जा रही है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त को सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगने के बाद भारतीय राजनयिकों को भी स्पष्ट रूप से नोटिस दिया गया है। जोली ने कहा कि […]

Melanie Joly
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2024 08:23:38 IST

नई दिल्लीः कनाडा और भारत के रिश्ते में कड़वाहट बढ़ती जा रही है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि ओटावा में भारतीय उच्चायुक्त को सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगने के बाद भारतीय राजनयिकों को भी स्पष्ट रूप से नोटिस दिया गया है। जोली ने कहा कि सरकार किसी भी ऐसे राजनयिक को बर्दाश्त नहीं करेगी जो वियना कन्वेंशन का उल्लंघन करता है या कनाडाई लोगों के जीवन को खतरे में डालता है।

भारत ने सोमवार को छह कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया और घोषणा की कि वह कनाडा से अपने उच्चायुक्त को वापस बुला रहा है। विदेश मंत्री मेलानी जोली ने यह कहा भारत पर आरोप उन्होंने कहा कि कनाडाई राष्ट्रीय पुलिस बल ने भारतीय राजनयिकों को कनाडा में हत्या, मौत की धमकी और डराने-धमकाने से जोड़ा है।

रूस से की भारत की तुलना

इससे पहले, भारत ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच से अपना नाम जोड़ने के कनाडा के आरोपों को खारिज कर दिया था। लेकिन कनाडा ने कहा था कि उसने छह भारतीय राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। मॉन्ट्रियल में कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भारत की तुलना रूस से की और कहा, “हमने अपने इतिहास में ऐसा कभी नहीं देखा। कनाडा की धरती पर इस स्तर का अंतरराष्ट्रीय दमन नहीं हो सकता। हमने यूरोप में कहीं और भी ऐसा देखा है। रूस ने जर्मनी और ब्रिटेन में ऐसा किया है और हमें इस मुद्दे पर दृढ़ रहना चाहिए।”

Also Read-  दाऊद इब्राहिम से मिले शरद पवार… प्रकाश अंबेडकर ने खोले NCP के राज

नेतन्याहू के लिए श्राप बनेगा सिनवार, हमास की खुली- चेतावनी पीछे हटो वरना तबाही मचा देंगे