Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट, इन 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट, इन 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

नई दिल्ली। BJP Candidate List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। आसनसोल से बीजेपी ने एसएस अहलुवालिया को मैदान में उतारा है। बता दें […]

INKHABAR BREAKING NEWS
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2024 13:36:48 IST

नई दिल्ली। BJP Candidate List: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। आसनसोल से बीजेपी ने एसएस अहलुवालिया को मैदान में उतारा है। बता दें कि पहले यहां से पवन सिंह उम्‌मीदवार थे।

यूपी के सात प्रत्याशियों का एलान

बीजेपी सूची में सात उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी से जयवीर सिंह बीजेपी उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा बलिया से पार्टी ने नीरज शेखर को टिकट दिया है। बता दें कि शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं और फिलहाल वो राज्यसभा सांसद हैं।

रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा

प्रयागराज जिले की दोनों सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए गए हैं। बता दें कि मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी तथा केसरी देवी पटेल को टिकट नहीं मिला है। इलाहाबाद सीट से नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। नीरज बीजेपी के दिग्गज नेता रहे केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं। बता दें कि केसरी नाथ पूर्व राज्यपाल तथा यूपी विधानसभा के अध्यक्ष थे। वहीं जिले की फूलपुर लोकसभा सीट से प्रवीण पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दें कि प्रवीण अभी फूलपुर से विधायक हैं।

इन लोगों को मिला टिकट

बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर सिंह, बलिया से नीरज शेखर, मछली शहर से बीपी सरोज, गाजीपुर से पारस नाथ राय, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पेटल और इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतारा है। इसके अलावा आसनसोल से बीजेपी ने एसएस अहलुवालिया और चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काटकर पार्टी ने संजय टंडन को प्रत्याशी बनाया है।