Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की आठवीं सूची, इस बड़े सुपरस्टार का कटा टिकट

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की आठवीं सूची, इस बड़े सुपरस्टार का कटा टिकट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार (30 मार्च) को अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अब तीन राज्यों की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। इसमें पंजाब की छह, ओडिशा की तीन और पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए […]

BJP candidates list
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2024 07:20:05 IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार (30 मार्च) को अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने अब तीन राज्यों की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है। इसमें पंजाब की छह, ओडिशा की तीन और पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। भाजपा ने अन्य पार्टियों से आए लोगों को भी मौका दिया है।

सनी देओल का कटा टिकट

भाजपा ने पंजाब के फरीदकोट से हंस राज हंस को प्रत्याशी बनाया है लेकिन गुरदासपुर सीट से मौजूदा सांसद तथा बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का टिकट काट दिया है। सनी देओल की जगह दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को उम्मीदवार बनाया गया है. पहले माना जा रहा था भाजपा ने हंस राज हंस का टिकट भी काट दिया है क्योंकि पार्टी की दूसरी लिस्ट में उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से उनको टिकट नहीं मिला था। फरीदकोट से मौका देकर भाजपा ने उन पर फिर से भरोसा जताया है।

दलबदलुओं को टिकट

भाजपा ने ओडिशा के कटक से भर्तृहरि महताब को उम्मीदवार बनाया है। भर्तृहरि महताब हाल ही में बीजू जनता दल (BJD) छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं, हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वालीं परनीत कौर को भी पटियाला से उम्मीदवार बनाया गया है। वो पटियाला से कई बार चुनाव लड़ चुकी हैं तथा इसी सीट से मौजूदा सांसद हैं।