Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन पत्र दाखिल किया

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन पत्र दाखिल किया

नई दिल्ली। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। बता दें कि साल 2019 में(Lok Sabha Election 2024) वो इसी सीट से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे। 2019 में राहुल गांधी ने […]

Rahul Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2024 14:00:14 IST

नई दिल्ली। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। बता दें कि साल 2019 में(Lok Sabha Election 2024) वो इसी सीट से चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे। 2019 में राहुल गांधी ने अमेठी से भी चुनाव लड़ा था। इस बार वो अमेठी से लड़ेंगे या नहीं इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने अब तक अमेठी औैर रायबरेली सीट से प्रत्याशियों के नाम का एलान नहीं किया है।

2019 में भारी अंतर से जीती थी सीट

2019 के चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड सीट चार लाख से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीती थी। बता दें कि राहुल गांधी वायनाड के एक गांव मुप्पैनाद में हेलीकॉप्टर से पहुंचे तथा कलपेट्टा तक सड़क मार्ग से यात्रा की। सुबह लगभग 11 बजे उन्होंने कलपेट्टा से एक रोड शो शुरू किया, जिसमें उनके साथ प्रियंका गांधी तथा केसी वेणुगोपाल, दीपा दास, कन्हैया कुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन भी मौजूद रहे।

क्या बोले राहुल?

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि आपका सांसद होना मेरे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मैं आप सबको अपनी छोटी बहन प्रियंका की तरह ही समझता हूं। राहुल ने कहा कि यहां जंगली जानवर का शिकार बनते इंसानों का मुद्दा बड़ा है और मेडिकल कॉलेज का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि मैंने सारे मुद्दे उठाए, मुख्यमंत्री को पत्र लिखा लेकिन कुछ नहीं हुआ। जब केंद्र तथा केरल में हमारी सरकार होगी तो हम आपके सारे मुद्दे हल करेंगे।