Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election: AAP ने पंजाब से 4 उम्मीदवारों का किया एलान, अकाली दल से आए इस नेता को मिला टिकट

Lok Sabha Election: AAP ने पंजाब से 4 उम्मीदवारों का किया एलान, अकाली दल से आए इस नेता को मिला टिकट

नई दिल्ली। AAP Candidate List: AAP ने पंजाब से 4 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें फिरोजपुर से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, लुधियाना से विधायक अशोक पप्पी पराशर, गुरदासपुर से विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी तथा जालंधर से पवन टीनू को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि पवन टीनू कुछ […]

AAP candidate list
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2024 12:24:43 IST

नई दिल्ली। AAP Candidate List: AAP ने पंजाब से 4 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें फिरोजपुर से विधायक जगदीप सिंह काका बराड़, लुधियाना से विधायक अशोक पप्पी पराशर, गुरदासपुर से विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी तथा जालंधर से पवन टीनू को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि पवन टीनू कुछ दिन पहले ही अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

जेल में रहेंगे केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि जांच एजेंसी ने 14 दिनों के लिए केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की कोर्ट से मांग की थी। बता दें कि न्यायिक हिरासत खत्म होने पर ईडी ने केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू की विशेष अदालत के सामने पेश किया था।

बीजेपी ने भी उतारे उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने 7 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से अभिजीत दास को उम्मीदवार बनाया गया है। यूपी के फिराजोबाद से ठाकुर विश्वदीप सिंह तथा देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है।

महाराष्ट्र की सतारा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले को उम्मीदवार बनाया गया है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की 13वीं पीढ़ी से आते हैं। बता दें कि सतारा से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए उदयनराजे भोंसले लंबे समय से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं। वो फिलहाल राज्यसभा सांसद भी हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से अभिजीत दास को प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-

PM Modi Rally: गया से पीएम मोदी का राजद पर प्रहार, हिम्मत नहीं कि अपने कामों पर…