Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election: पीएम मोदी के बाद आज महाकौशल में राहुल गांधी की रैली, इन सीटों पर करेंगे प्रचार

Lok Sabha Election: पीएम मोदी के बाद आज महाकौशल में राहुल गांधी की रैली, इन सीटों पर करेंगे प्रचार

नई दिल्ली। Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश समेत देश में कई जगहों पर पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। वोटिंग में केवल दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में प्रचार अभियान को धार देने के लिए सियासी दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार […]

rahul gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2024 09:05:02 IST

नई दिल्ली। Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश समेत देश में कई जगहों पर पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। वोटिंग में केवल दो हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में प्रचार अभियान को धार देने के लिए सियासी दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है। इसी क्रम में भाजपा के लिए प्रचार करने कल यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के महाकौशल इलाके में पहुंचे थे। बता दें कि यहां पीएम मोदी ने एक रोड शो किया था।

राहुल गांधी आज करेंगे रैली

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के एक दिन बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी भी आज एक जनसभा कर पार्टी के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाएंगे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सोमवार (8 अप्रैल) को महाकौशल तथा विंध्य की एक-एक लोकसभा सीट पर रैली करने पहुंचेंगे। इस दौरान अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए आरक्षित मंडला तथा शहडोल लोकसभा सीट पर राहुल गांधी की रैली होगी। राहुल गांधी की इस चुनावी सभा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं।

महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

एक दिन पहले बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में धुआंधार चुनाव प्रचार कर चुके पीएम मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज चंद्रपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें-

Noida के GIP मॉल के वाटर पार्क दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की मौत