Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election: 18 मार्च को होगी कांग्रेस सीईसी की बैठक, खड़गे ने एमपी कांग्रेस से मांगे सिंगल नाम

Lok Sabha Election: 18 मार्च को होगी कांग्रेस सीईसी की बैठक, खड़गे ने एमपी कांग्रेस से मांगे सिंगल नाम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज होने वाली कांग्रेस की सीईसी मीटिंग टल गई है. अब 18 मार्च को यह मीटिंग होगी. वहीं बैठक से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश की बाकी 18 लोकसभा सीटों के लिए सिंगल नाम मांगे हैं. प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी मंथन कर सिंगल नाम भेजेगी। खड़गे […]

Lok Sabha Elections 2024
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2024 19:10:58 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज होने वाली कांग्रेस की सीईसी मीटिंग टल गई है. अब 18 मार्च को यह मीटिंग होगी. वहीं बैठक से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश की बाकी 18 लोकसभा सीटों के लिए सिंगल नाम मांगे हैं. प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी मंथन कर सिंगल नाम भेजेगी।

खड़गे ने इतनी सीटों पर मांगे सिंगल नाम

एमपी की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतार रही है. कांग्रेस ने अब तक 10 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि 18 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना अभी बाकी है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 18 सीटों पर प्रत्याशियों के लिए प्रदेश कांग्रेस से सिंगल नाम मांगे हैं।

इन सीटों पर नाम तय

आपको बता दें कि कांग्रेस ने प्रदेश की दस लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. इनमें छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, बैतूल से रामू टेकाम, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम, सीधी से कमलेश्वर पटेल, खरगोन से पोरलाल खरते, धार से राधेश्याम मुवेल और देवास से राजेन्द्र मालवीय को प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-

SBI ने चुनाव आयोग को दिया इलेक्टोरल बॉन्ड्स का पूरा डेटा, SC ने दिया था आदेश