Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा इलेक्शन कमीशन

कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा इलेक्शन कमीशन

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग कल यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव 2024 और राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को इलेक्शन कमीशन के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा. चुनाव की घोषणा […]

(Lok Sabha Elections 2024-Election Commission)
inkhbar News
  • Last Updated: March 15, 2024 13:08:11 IST

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग कल यानी 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेगा. चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव 2024 और राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को इलेक्शन कमीशन के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा. चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी.

इस चुनाव में 97 करोड़ वोटर करेंगे वोटिंग

2024 के लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर वोटिंग करेंगे. इससे पहले 8 फरवरी को चुनाव आयोग ने सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाताओं से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 की रिपोर्ट जारी की थी. चुनाव आयोग ने बताया था कि मतदाता सूची में 18 साल से 29 साल की उम्र वाले करीब 2 करोड़ नए वोटर्स को शामिल किया गया है. 2019 के आम चुनाव के मुकाबले अब रजिस्टर्ड मतदाताओं की संख्या में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो गई है.

2014-2019 में ऐसे था चुनाव का शेड्यूल

गौरतलब है कि पिछले दो लोकसभा चुनावों में चुनाव की तारीखों के ऐलान और वोटिंग के बीच 40-50 दिनों का अंतर था. 2019 के लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई के बीच 7 चरणों में आयोजित हुए थे. वहीं, चौथे दिन यानी 23 मई को नतीजे सामने आए थे. इसी तरह से 2014 के आम चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी. इसके बाद 7 अप्रैल से 12 मई के बीच 9 चरणों में मतदान हुआ था. 2014 के चुनाव का परिणाम 16 मई को आया था.

यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई 2 रुपये/लीटर की कटौती