Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Election: आज यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा, पीएम मोदी, केजरीवाल और मायावती की होंगी जनसभाएं

Lok Sabha Election: आज यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा, पीएम मोदी, केजरीवाल और मायावती की होंगी जनसभाएं

नई दिल्ली/लखनऊ। Lok Sabha Election: आज यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा, पीएम मोदी, केजरीवाल और मायावती की होंगी जनसभाएंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे आजमगढ़ की निजामाबाद रोड पर […]

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: May 16, 2024 09:10:27 IST

नई दिल्ली/लखनऊ। Lok Sabha Election: आज यूपी में बढ़ेगा सियासी पारा, पीएम मोदी, केजरीवाल और मायावती की होंगी जनसभाएंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को आजमगढ़, जौनपुर, भदोही और प्रतापगढ़ में रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे आजमगढ़ की निजामाबाद रोड पर स्थित हुसैनपुर बड़ागांव फरिया में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे।

इसके बाद पीएम मोदी 11 बजे जौनपुर के टीडी कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 12:45 बजे भदोही के उंज गांव में भी उनकी एक जनसभा होगी। इसके बाद दोपहर दो बजे प्रतापगढ़ के जीआइसी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा।

अखिलेश यादव भी करेंगे प्रचार

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बांदा में दोपहर 12:40 बजे हिंदू इंटर कालेज अतर्रा के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो फतेहपुर में दो बजे मुस्लिम इंटर कालेज और दोपहर 3:10 बजे कौशांबी के नियामतपुर सिराथू में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे।

यूपी में रहेंगे केजरीवाल

बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को फतेहपुर के खागा में स्थित नवीन मंडी में आयोजित रैली को संबोधित करेंगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता सपा कार्यालय में रखी गई है। दोनों नेता आज सुबह दस बजे पत्रकारों से बात करेंगे। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय आज सुबह 11 बजे श्रावस्ती में इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें-

Neeraj Chopra: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फेडरेशन कप में जीता गोल्ड

आज होगी हैदराबाद और गुजरात की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11