नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में 7 चरणों में 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक वोटिंग होगी, जबकि चुनाव का रिजल्ट 23 मई को जारी किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के 4 लोकसभा सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी जिसका रिजल्ट 23 मई को आएगा.
लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में भी पीएम नरेंद्र मोदी की शानदार लहर रही और भाजपा ने राज्य की सभी पांच सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की. दूसरी राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी एक सीट भी हासिल नहीं कर सकी. लेकिन साल 2019 लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस भी अपनी जीत का दावा कर रही है.
हिमाचल प्रदेश 4 लोकसभा सीटों की बात करें तो इसमें हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा और मंडी शामिल है. राज्य की इन सभी सीटों पर साल 2014 में एक चरण में 5 मई को चुनाव हुआ था और सभी पार्टियों के उम्मीदवारों के नतीजे की घोषणा 16 मई को हुई थी.