Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Elections 2024: प्रियंका बोलीं- राहुल AAP को और केजरीवाल कांग्रेस को वोट दे रहे हैं… ये गर्व की बात

Lok Sabha Elections 2024: प्रियंका बोलीं- राहुल AAP को और केजरीवाल कांग्रेस को वोट दे रहे हैं… ये गर्व की बात

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के लिए आज यानी शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान आम मतदाताओं के साथ-साथ राजनेता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच […]

(Priyanka Gandhi)
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 11:39:50 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के छठवें चरण के लिए आज यानी शनिवार को वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान आम मतदाताओं के साथ-साथ राजनेता भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली के पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचीं. वोट डालने के बाद उन्होंने AAP-कांग्रेस गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

मतदान करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम अपनी शिकायतों को एक ओर रख रहे हैं. हम अपने संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट डाल रहे हैं. राहुल गांधी आज AAP को वोट दे रहे हैं और अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के लिए मतदान कर रहे हैं. मुझे इस बात पर गर्व है.

बीजेपी से ऊब चुके लोग

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जितने भी नेता हैं, वे सिर्फ इधर उधर की ही बातें करते हैं. मुख्य मुद्दे जैसे कि बेरोजगारी और महंगाई के बारे में कोई भी चर्चा नहीं करना चाहता है. लोग बीजेपी की सरकार से ऊब चुके हैं. बता दें कि प्रियंका के अलावा उनके बच्चे रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा ने भी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला है.

यह भी पढ़ें-

Delhi Lok Sabha Election: दिल्ली में वोटिंग ने पकड़ी रफ़्तार, जानें कहां कितना फीसदी हुआ मतदान