Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Elections: BJP ने गोवा में पहली बार महिला प्रत्याशी पर लगाया दांव, उद्योगपति पल्लवी डेम्पो को टिकट

Lok Sabha Elections: BJP ने गोवा में पहली बार महिला प्रत्याशी पर लगाया दांव, उद्योगपति पल्लवी डेम्पो को टिकट

नई दिल्ली: इंडस्ट्रीज की सीईओ पल्लवी डेम्पो गोवा से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. वो चुनावी इतिहास में पार्टी के टिकट पर नामांकित होने वाली पहली उम्मीदवार हैं. भाजपा ने रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए 111 उम्मीदवारों की अपनी नवीनतम सूची में डेम्पो को दक्षिण गोवा से अपना उम्मीदवार बनाया, पल्लवी […]

Lok Sabha Elections
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2024 08:59:42 IST

नई दिल्ली: इंडस्ट्रीज की सीईओ पल्लवी डेम्पो गोवा से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. वो चुनावी इतिहास में पार्टी के टिकट पर नामांकित होने वाली पहली उम्मीदवार हैं. भाजपा ने रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए 111 उम्मीदवारों की अपनी नवीनतम सूची में डेम्पो को दक्षिण गोवा से अपना उम्मीदवार बनाया, पल्लवी गोवा की एक उद्यमी और शिक्षिका हैं और उनके पास एमआईटी, पुणे से रसायन विज्ञान में स्नातक की डिग्री और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मास्टर डिग्री है. वो डेम्पो इंडस्ट्रीज के सीईओ हैं और मीडिया और रियल एस्टेट डिवीजनों का नेतृत्व करती हैं.Lok Sabha Chunav 2024 News in Hindi, Lok Sabha Election Date, लोकसभा इलेक्शन  हिंदी समाचार, जनरल इलेक्शन | Jansatta

रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण गोवा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में कांग्रेस नेता फ्रांसिस्को सरदिन्हा कर रहे हैं. बता दें कि 1962 के बाद से बीजेपी ने इस सीट पर केवल 2 बार ही जीत हासिल की है. साउथ गोवा लोकसभा सीट के दायरे में 20 विधानसभा सीटें आती हैं, इससे पहले हुए चुनावों में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, यूनाइटेड गोअन्स पार्टी और कांग्रेस के ही प्रत्याशी चुने गए हैं, 1999 और 2014 के चुनाव में बीजेपी ने ये सीट जीती, लेकिन इसे पूरी तरह से बरकरार नहीं रख पाई है.

डेम्पो परिवार ने सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा

डेम्पो के पति श्रीनिवास डेम्पो एक प्रसिद्ध उद्योगपति हैं, जो की गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) के मुख्य हैं. बता दें कि डेम्पो परिवार ने लड़कियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ग्रामीण स्कूल ओरिएंटेशन कार्यक्रम के द्वारा सरकारी हाई स्कूलों को गोद लिया है. तो वहीं पल्लवी डेम्पो जर्मन-इंडियन एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी की अध्यक्ष हैं. दरअसल जो जर्मनी और गोवा के बीच सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देती है. वो मोडा गोवा फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं, जो वेंडेल रॉड्रिक्स द्वारा स्थापित एक फैशन और कपड़ा संग्रहालय है. हालांकि पल्लवी 2012 से 2016 तक गोवा विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की सदस्य भी रह चुकी है. इसके साथ ही विभिन्न अन्य संगठनों की सदस्य होने के साथ-साथ पल्लवी डेम्पो गोवा कैंसर सोसायटी की प्रबंधन समिति की सदस्य और एआईएमए की कोर समिति की सदस्य भी हैं.

काम की बात: अगर दिनभर की किचकिच से चाहते है छुटकारा तो अपने फ़ोन में जरूर रखें इस सरकारी एप को…