Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Elections: ‘मोदी का परिवार’ चुनावी कैंपेन से बीजेपी और एनडीए को क्या फ़ायदा होगा, जानें ‘आंकड़े हमारे, फैसला आपका’ सर्वें पर लोगों की प्रतिक्रिया?

Lok Sabha Elections: ‘मोदी का परिवार’ चुनावी कैंपेन से बीजेपी और एनडीए को क्या फ़ायदा होगा, जानें ‘आंकड़े हमारे, फैसला आपका’ सर्वें पर लोगों की प्रतिक्रिया?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले हैं. इसको लेकर पीएम मोदी समेत भाजप के सभी दिग्गज नेताओं ने अबकी बार एनडीए 400 पार का नारा दिया है. इस लक्ष्य को तय करने के लिए पहले ही पीएम मोदी कह चुके हैं कि भाजपा का 370 सीटें जीतना जरूरी है. पिछले लोकसभा […]

Modi Ka Parivar
inkhbar News
  • Last Updated: March 5, 2024 21:54:38 IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाले हैं. इसको लेकर पीएम मोदी समेत भाजप के सभी दिग्गज नेताओं ने अबकी बार एनडीए 400 पार का नारा दिया है. इस लक्ष्य को तय करने के लिए पहले ही पीएम मोदी कह चुके हैं कि भाजपा का 370 सीटें जीतना जरूरी है. पिछले लोकसभा चुनाव में 303 सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी, इस स्थिति में 370 का आंकड़ा छूने के लिए भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 67 सीटों पर और जीत हासिल करना होगा।

वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पीएम मोदी का कोई परिवार नहीं वाले टिप्पणी के बाद से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में “मोदी का परिवार” लगाकर एक कैंपेन चलाया है. देश में परिवारवाद की राजनीति को लेकर आईटीवी ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके सर्वे में लोगों से चार सवाल पूछे गए हैं. यहां आप सवालों और जवाबों को देख सकते हैं।

सवाल- बीजेपी और एनडीए को मोदी का परिवार’ वाले चुनावी कैंपेन से फ़ायदा होगा?

जवाब– 1. 80.00% लोगों ने कहा कि हां
2. 14.20% लोगों ने कहा कि नहीं
3. 5.80% लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते

सवाल- भारतीय लोकतंत्र को किस राजनीतिक परिवार ने सबसे अधिक नुक़सान पहुंचाया?

जवाब-1. 46.48% लोगों ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को गांधी परिवार ने सबसे अधिक नुक़सान पहुंचाया है।
2. 13.54% लोगों ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र को लालू परिवार ने सबसे अधिक नुक़सान पहुंचाया है।
3. 3.22% लोगों ने कहा कि अखिलेश परिवार ने भारतीय लोकतंत्र को सबसे अधिक नुक़सान पहुंचाया है।
4. 7.09% लोगों ने कहा कि मुफ़्ती-अब्दुल्ला परिवार ने भारतीय लोकतंत्र को सबसे अधिक नुक़सान पहुंचाया है।
5. 29.67% लोगों ने कहा कि किस राजनीतीक पारिवार ने भारतीय लोकतंत्र को सबसे अधिक नुक़सान पहुंचाया             इसके बारे में कुछ कह नहीं सकते हैं।

सवाल-आपके लिहाज़ से किस पार्टी में सबसे अधिक परिवारवाद चल रहा है?

जवाब– 1. 36.80% लोगों ने कहा कि कांग्रेस में सबसे अधिक परिवारवाद चल रहा है।
2. 13.54% लोगों ने कहा कि भाजपा में सबसे अधिक परिवारवाद चल रहा है।
3. 19.35% लोगों ने कहा कि आरजेडी में सबसे अधिक परिवारवाद चल रहा है।
4. 9.03% लोगों ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सबसे अधिक परिवारवाद चल रहा है।
5. 14.19% लोगों ने कहा कि क्षेत्रीय दल में सबसे अधिक परिवारवाद चल रहा है।
6. 7.09% लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते कि किस पार्टी में सबसे अधिक परिवारवाद चल रहा है।

सवाल- क्या पीएम मोदी ने दस सालों में देश से परिवारवाद की राजनीति को ख़त्म किया?

जवाब-1. 78.70% लोगों ने कहा कि हां
2. 20.64% लोगों ने कहा कि नहीं
3. 0.66% लोगों ने कहा कि कुछ कह नहीं सकते

Lok Sabha Election 2024: 6 मार्च को आ सकती है बीजेपी की दूसरी लिस्ट, येदियुरप्पा ने दिए संकेत