Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Lok Sabha Polls: आज जारी होगी उम्मीदवारों की तीसरी सूची, जानें कांग्रेस ने कौन से 40 नाम किए तय

Lok Sabha Polls: आज जारी होगी उम्मीदवारों की तीसरी सूची, जानें कांग्रेस ने कौन से 40 नाम किए तय

नई दिल्ली : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की आज फिर बैठक होगी जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात की 45 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर फिर से चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार ढूंढने में जुटी कांग्रेस सीईसी ने मंगलवार को 11 राज्यों की करीब 85 लोकसभा सीटों पर चर्चा की, […]

Lok Sabha Polls
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2024 08:28:03 IST

नई दिल्ली : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की आज फिर बैठक होगी जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात की 45 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर फिर से चर्चा होगी. लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार ढूंढने में जुटी कांग्रेस सीईसी ने मंगलवार को 11 राज्यों की करीब 85 लोकसभा सीटों पर चर्चा की, लेकिन सिर्फ 40 सीटों पर ही सहमति बन सकी. पार्टी आज इन नामों का ऐलान कर सकती है.

2 चरणों में 82 सीटों पर उम्मीदवारो के नाम की हुई घोषणा

ये संसदीय उम्मीदवारों की तीसरी सूची है. साथ ही नेशनल कांग्रेस पार्टी अब तक 2 चरणों में 82 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. इस पार्टी ने पहली सूची से 39 और दूसरी सूची से 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) आज मध्य प्रदेश की 15 सीटों, राजस्थान की 15 सीटों और गुजरात की 15 सीटों को फिर से परिभाषित करेगा, और मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभा सीटों पर भी चर्चा हुई. ऐसे में सिक्किम विधानसभा की 18 सीटें तय हो गईं. पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ सीटों के लिए अलग से उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं. पार्टी ने बंगाल से कांग्रेस अध्यक्ष आदिल रंजन चौधरी के टिकट को भी मंजूरी दे दी है.

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: Nominations for first phase of polls in UP to begin on Wednesday | Mint
बता दें कि मंगलवार की बैठक में पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के उम्मीदवारों को लेकर भी केंद्रीय चुनाव समिति ने आरंभिक चर्चा की है.

Shahid Kapoor: नए अवतार में आएंगे नज़र शाहिद कपूर, जानें इस प्रोजेक्ट का नाम