Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, सीएम एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

मुंबई पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, सीएम एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, देखें तस्वीरें

मुंबई। लोकसभा अध्यक्ष आज मुंबई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ पहुंचकर सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि स्पीकर बिड़ला आज मुंबई में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. संबंधित खबरें ‘धमकियों से नहीं डरता भारत…’, बिलावल भुट्टों की गीदड़भभकी पर मोदी सरकार का […]

(लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सीएम एकनाथ शिंदे से की मुलाकात)
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2023 12:42:47 IST

मुंबई। लोकसभा अध्यक्ष आज मुंबई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आवास ‘वर्षा’ पहुंचकर सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि स्पीकर बिड़ला आज मुंबई में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

Image

Image

Image

Image

आज दिल्ली आएंगे सीएम शिंदे

बता दें कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आधिकारिक दौरे पर आएंगे. इस दौरान उनकी कई बड़े नेताओं से मुलाकात होगी. बताया जा रहा है कि सीएम शिंदे भारतीय जनता पार्टी के  शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे, इस दौरान वे महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को लेकर चर्चा करेंगे.

संजय राउत ने बोला हमला

गौरतलब है कि बीते दिनों शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह (शिंदे) महाराष्ट्र में बाला साहेब और शिवसेना की बात करते हैं लेकिन दिल्ली जाकर मुजरा करने लगते हैं. राउत ने कहा कि असली शिवसेना कभी किसी के आगे नहीं झुकी.

अब दिल्ली में है आलाकमान

सांसद संजय राउत ने कहा कि पहले शिवसेना का आलाकमान महाराष्ट्र में था लेकिन अब आलाकमान दिल्ली में है. इस सरकार को बने हुए एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. इससे साफ पता चल रहा है कि यह सरकार जा रही है.

संजय राउत बोले- सचिन और विराट की तरह ही धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं राहुल गांधी