Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha 2024: इंडिया गठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए चेहरा कौन ? नीतीश कुमार से आगे राहुल और केजरीवाल

Loksabha 2024: इंडिया गठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए चेहरा कौन ? नीतीश कुमार से आगे राहुल और केजरीवाल

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देशभर के विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के बैनर तले एकजुट हुए हैं। इस गठबंधन की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं लेकिन विपक्ष का पीएम पद के लिए चेहरा तय नहीं हो पाया है। इंडिया गठबंधन के मुख्य चेहरे राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, […]

राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2023 22:32:27 IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देशभर के विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के बैनर तले एकजुट हुए हैं। इस गठबंधन की अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं लेकिन विपक्ष का पीएम पद के लिए चेहरा तय नहीं हो पाया है। इंडिया गठबंधन के मुख्य चेहरे राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव हैं। इस मुद्दे पर कराए गए सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ओपिनियन पोल में लोगों ने बतौर पीएम चेहरे को लेकर नीतीश कुमार से ज्यादा पसंद राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को किया है।

नीतीश कुमार तीसरे नंबर पर

हाल ही में एक एजेंसी द्वारा कराए गए सर्वे में आंकड़ा सामने आया है। सर्वे के मुताबिक करीब एक तिहाई यानी 36 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन का चेहरा करार दिया है। वहीं 13 फीसदी लोगों ने अरविंद केजरीवाल को इस पद के लिए सही उम्मीदवार बताया है। चौंकाने वाली बात ये है कि विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम तीसरे नंबर पर है। उनको 10 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नीतीश को विपक्ष का चेहरा बनाना चाहिए। ममता बनर्जी को 9 फीसदी और 34 फीसदी ने किसी को भी चेहरा बनाने से इनकार कर दिया है।

बैठक में खड़गे के नाम की हुई थी चर्चा

बता दें कि इंडिया गठबंधन की 19 दिसंबर को दिल्ली में हुई बैठक में ममता और केजरीवाल ने पीएम उम्मीदवार के तौर पर खड़गे का नाम आगे किया था। इसे लेकर अन्य दल नाराज हो गए थे वहीं बैठक के ठीक बाद नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे। जिसमें बिहार के सीएम को पीएम पद का उम्मीदवार बताया गया था। इस सर्वे में 543 सीटों पर 13 हजार से ज्यादा लोगों से बात की गई है।