Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha election:दिल्ली बैठक में आप ने कांग्रेस से की बड़ी मांग, दूसरे राउंड की मीटिंग जल्द

Loksabha election:दिल्ली बैठक में आप ने कांग्रेस से की बड़ी मांग, दूसरे राउंड की मीटिंग जल्द

नई दिल्लीः इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आप ने मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बनी सहमति को आगे बढ़ाते हुए दोनों दलों ने अब सीटों के बंटवारे की औपचारिक बातचीत का पहला राउंड सोमवार को पूरा कर लिया। इस बातचीत का लेकर दोनों पार्टियों ने फिलहाल किसी तरह का खुलासा करने से […]

Loksabha election:दिल्ली बैठक में आप ने कांग्रेस से की बड़ी मांग, दूसरे राउंड की मीटिंग जल्द
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2024 22:26:52 IST

नई दिल्लीः इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आप ने मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बनी सहमति को आगे बढ़ाते हुए दोनों दलों ने अब सीटों के बंटवारे की औपचारिक बातचीत का पहला राउंड सोमवार को पूरा कर लिया। इस बातचीत का लेकर दोनों पार्टियों ने फिलहाल किसी तरह का खुलासा करने से मना किया है मगर मिले संकेतों के मुताबिक, दिल्ली में जहां चार-तीन के फार्मूले पर सहमति बनने की संभावना हैं। वहीं, गुजरात, हरियाणा और गोवा में दोनों पार्टियां चुनावी संभावनाओं की गुंजाइश खंगाल रही हैं।

आप ने इन राज्यों में भी मांगी सीटें

इस बातचीत को लेकर दोनों दलों ने फिलहाल किसी तरह का खुलासा करने से दूरी बना लिया है। मगर मिले संकेतों के मुताबिक, दिल्ली में जहां चार-तीन के फार्मूले पर सहमति बनने की संभावना हैं। वहीं, गुजरात, हरियाणा और गोवा में दोनों पार्टियां चुनावी संभावनाओं की गुंजाइश खंगाल रही हैं। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में एक सीट समेत गोवा और गुजरात में कांग्रेस के सामने कुछ सीटों की मांग की है। सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए अगले कुछ ही दिनों में कांग्रेस और आप के नेताओं के बीच दूसरे राउंड की बैठक होगी।

कल महाराष्ट्र को लेकर बैठक

इंडिया गठबंधन में शामिल दलों से चुनावी गठबंधन को जल्द आकार देने में जुटी कांग्रेस की मंगलवार को महाराष्ट्र में उसके गठबंधन महाविकास अघाड़ी के दलों शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के नेताओं के साथ बैठक होगी। विपक्षी गठबंधन के दलों के बीच 2024 के चुनाव में अधिकतम संभव सीटों पर संयुक्त प्रत्याशी उतारने को लेकर बनी राय के बारे में कांग्रेस ने सीट बंटवारे की यह कवायद दो दिन पहले ही शुरू की।