Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: क्या इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बन गई बात ? सोनिया गांधी के सामने उद्धव ने रखी नई मांग

Loksabha Election: क्या इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बन गई बात ? सोनिया गांधी के सामने उद्धव ने रखी नई मांग

नई दिल्लीः शिवसेना ( उद्धव गुट ) के सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के संयोजक या अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अभी कोई मीटिंग नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बाकी है और इसलिए विपक्षी पार्टियों ने बीते 19 दिसंबर को हुए बैठक में सीट […]

Loksabha Election: क्या इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बन गई बात ? सोनिया गांधी के सामने उद्धव ने रखी नई मांग
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2024 16:37:06 IST

नई दिल्लीः शिवसेना ( उद्धव गुट ) के सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के संयोजक या अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अभी कोई मीटिंग नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बहुत कम समय बाकी है और इसलिए विपक्षी पार्टियों ने बीते 19 दिसंबर को हुए बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हो गया है। वहीं एनसीपी सांसद ( शरद पवार गुट ) सुप्रीया सुले ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर बातें स्पष्ट हो गई है और आने वाले 8 से 10 दिनों में चीजें सामने आ जाएंगी।

संयोजक पर फैसला अभी नहीं

संजय राउत ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन के संयोजक या अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए अभी कोई बैठक तय नहीं हुई है। साथ हीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में समय कम बचा है। 19 दिसंबर को हुए बैठक में जल्द से जल्द सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री पद के चेहर को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आगे करने के सवाल पर कहा कि पहले चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है नेतृत्व कौन करेगा उसका फैसला बाद में किया जाएगा।

उद्धव ठाकरे ने रखी मांग

राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गुट का चेहरा लोगों के सामने रखने की इच्छा वय्कत की है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की मांग है कि चेहरा कोई भी हो सर्वसम्मति हो, जो इस गठबंधन के संयोजक या अध्यक्ष के रुप में काम करे। दूसरी ओर टीएमसी सांसद सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में अगर एनडीए सरकार को हटाना है तो इंडिया गठबंधन को सभी उचित कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में सभी 42 सीटें जीतने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ेः

Tech News: न्यू ईयर में बदले Sim Card खरीदने से जुड़े ये नियम  

उद्धव ठाकरे को राम मंदिर उद्घाटन का निमंत्रण नहीं मिलने पर सत्येंद्र दास बोले- सिर्फ राम भक्तों को ही…