नई दिल्लीः पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला के गठबंधन न करने के बयान पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने पीएजीडी को बर्बाद किया। उमर ने खुद कहा कि वे इंडिया गठबंधन में नहीं है। पीडीपी प्रमुख ने कहा कि वे इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और सीट बंटवारे पर कांग्रेस से परामर्श की जाएगी।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अब गेंद कांग्रेस के झोली में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी से परामर्श करने के बाद फैसला लेंगे। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नेशनल कांन्फ्रेंस के फैसले के बाद आहत हैं। क्योंकि नेकां ने पीएजीडी को नुकसान पहुंचा कर वह काम किया है जो भाजपा नहीं कर सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस संबंध में कांग्रेस से बात करेंगी और जल्द ही कोई निर्णय लेंगी।
महबूबा ने कहा कि हम चाहते थे कि पीएजीडी जारी रहे लेकिन हर कोई जानता है कि इस पीएजीडी को किसने खत्म किया। हम कांग्रेस से बात करेंगे क्योंकि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। पीएजीडी एक लोकतांत्रिक गठबंधन था लेकिन जिस तरह से यह बिखरा है वह बहुत निराश करने वाला है। हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए था। हमने बहुत प्रयास किए लेकिन उमर अब्दुल्ला बिना किसी परामर्श के घोषणा कर दी कि वे तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
उमर अबदुल्ला का बयान
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ सीट साझेदारी के लिए गठबंधन करने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह पीडीपी के साथ सीट बंटवारे के लिए समझौता नहीं करेंगे। एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उमर ने ये बातें कहीं।