Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Loksabha Election: आंद्र प्रदेश में एनडीए की सीट शेयरिंग फाइनल, नायडू बोले- क्लीन स्वीप करेंगे

Loksabha Election: आंद्र प्रदेश में एनडीए की सीट शेयरिंग फाइनल, नायडू बोले- क्लीन स्वीप करेंगे

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आंध्र प्रदेश में भी एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात बन चुकी है। चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने अमित शाह और जेपी नड्डा से भेंट की। इस मुलाकात के बाद सीट शेयरिंग का रास्ता पक्ता हो चुका है। लगभग 50 मिनट तक चली इस बैठक में […]

Loksabha Election: आंद्र प्रदेश में एनडीए की सीट शेयरिंग फाइनल, नायडू बोले- क्लीन स्वीप करेंगे
inkhbar News
  • Last Updated: March 9, 2024 18:39:11 IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आंध्र प्रदेश में भी एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात बन चुकी है। चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने अमित शाह और जेपी नड्डा से भेंट की। इस मुलाकात के बाद सीट शेयरिंग का रास्ता पक्ता हो चुका है। लगभग 50 मिनट तक चली इस बैठक में टीडीपी, बीजेपी और जनसेना के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा हुई और यह चर्चा सार्थक रही।

ये है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

भाजपा और जनसेना को 8 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटें मिल सकती हैं। वहीं, टीडीपी 17 लोकसभा और 145 विधानसभा सीटों पर ताल ठोक सकती है। कहा जा रहा है कि भाजपा अराकू, राजमुंदरी, नरसापुरम, तिरूपति, हिंदूपुर, राजमपेट लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं, जनसेना अनकापल्ली, काकीनाडा या मछलीपट्टनम सीट से प्रत्याशी उतार सकती है। वहीं एनडीए गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां जल्द ही इस बारे में आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं।

साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव

आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी साथ होने हैं। ऐसे में सीट बंटवारे को लेकर देरी हो रही थी। वहीं, कुछ सीटों और उम्मीदवारों को लेकर भाजपा और टीडीपी में मतभेद भी थे। सूत्रों के अनुसार बीजेपी 25 सीटों में 6 सीटों की मांग कर रही थी, जबिक टीडीपी 4 सीटें देने के लिए तैयार थी। ऐसे में ये फॉर्मूला तय किया गया कि बीजेपी और जनसेना दोनों मिलकर 8 लोकसभा सीट और 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।