Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणा में मुरझा रहा कमल! हर सर्वे में बीजेपी की हार का दावा, CM बदलने का दांव फेल

हरियाणा में मुरझा रहा कमल! हर सर्वे में बीजेपी की हार का दावा, CM बदलने का दांव फेल

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इस बीच एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के सर्वे में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पिछले 10 सालों से हरियाणा की सत्ता में काबिज […]

CM Naib Singh Saini
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2024 18:03:09 IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इस बीच एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के सर्वे में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पिछले 10 सालों से हरियाणा की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी को सर्वे में काफी नुकसान होता हुई दिखाई पड़ रहा है.

सिर्फ 27% लोग कामकाज से खुश

इस सर्वे में हरियाणा के 27 प्रतिशत लोगों ने सरकार के कामकाज से संतुष्टी जताई है, वहीं 44 फीसदी लोगों का कहना है कि वह सरकार के कामकाज से पूरी तरह असंतुष्ट हैं. इसके साथ ही 25 फीसदी लोगों ने कहा कि वह कुछ हद तक सरकार के कामकाज से खुश हैं.

सीएम के कामकाज से भी असंतुष्टि

बता दें कि सर्वे में सीएम नायब सिंह सैनी के कामकाज को लेकर भी सवाल किया गया. इस दौरान 22 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री सैनी के काम से संतुष्ट हैं. जबकि 40 लोगों ने कहा कि वह सीएम के काम से खुश नहीं हैं. वहीं, 19 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह सरकार के काम से कुछ हद तक खुश हैं. गौरतलब है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होंगे. इसके बाद 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

यह भी पढ़ें-

शैलजा ने AAP के साथ गठबंधन से किया इनकार, कहा कि कांग्रेस हरियाणा में अपने दम पर लड़ेगी