LPG Cylinder Price Cut Before Budget 2019: नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट से पहले जनता को दी राहत, गैंस सिलिंडर के दाम घटे
LPG Cylinder Price Cut Before Budget 2019: नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट से पहले जनता को दी राहत, गैंस सिलिंडर के दाम घटे
LPG Cylinder Price Cut Before Budget 2019: बजट 2019 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को मामूली राहत देते हुए रसोई गैस के दाम घटा दिए हैं. घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 1.46 रुपये की कमी, वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 30 रुपये की कमी की गई है. गुरुवार रात से नई कीमतें लागू हो गई हैं.
नई दिल्लीः मोदी सरकार ने बजट 2019 से पहले लोगों को फौरी राहत देते हुए गैस सिलिंडर के दाम में मामूली कमी की है. एक फरवरी को बजट भाषण से एक दिन पहले सरकार ने इसकी घोषणा की है. घरेलू रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 1.46 रुपये की कमी, वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के दाम में 30 रुपये की कमी की गई है. मालूम हो कि बीते 2 महीनों के दौरान यह तीसरा मौका है कि गैस सिलिंडर की कीमत में कटौती की गई है. बीते साल एक दिसंबर को सब्सिडी वाले सिलिंडर पर 6.52 और इस साल एक जनवरी को 5.91 रुपये की कटौती की गई थी.
गुरुवार शाम इंडियन ऑयल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गुरुवार रात से दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलिंडर की कीमत 493.53 रुपये और बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 659 रुपये होगी.
जानकारों के मुताबिक गैस सिलिंडर की कीमतों में कमी का प्रमुख कारण एलपीजी पर टैक्स का भार कम होना है. साथ ही हाल के दिनों में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार और इंटरनेशनल मार्केट में एलपीजी की कीमतें घटने से भी गैस सिलिंडर की कीमतों पर इसका असर पड़ा है.
उल्लेखनीय है कि 1 फरवरी को मोदी सरकार आपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करने जा रही है. अरुण जेटली के बीमार होने की वजह से वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ेंगे. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. वहीं संभावना जताई जा रही है कि सरकार भी लोगों को साधने के लिए लोकलुभावन घोषनाएं कर सकती हैं.