Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LPG cylinder price Hike: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर महंगा, आज से इस रेट पर मिलेगा LPG सिलेंडर

LPG cylinder price Hike: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर महंगा, आज से इस रेट पर मिलेगा LPG सिलेंडर

LPG cylinder price Hike: इससे पहले जून महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 46 रुपये और जुलाई में चार रुपये बढ़े थे जबकि जबकि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. कमर्शियल सिलेंडर जो जुलाई में 1226.50 रुपये में मिलता था वो इस महीने भी उसी रेट पर मिलेगा. पांच किलो वाला घरेलू छोटा गैस सिलेंडर 234.50 रुपए का ही पड़ेगा. इस माह उपभोगताओं के बैंक खातों में सब्सिडी 35.17 रुपए आएगी. बीते माह यह 34.17 रुपए थी.

lpg gas cylinder price
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2020 13:47:41 IST

नई दिल्ली: एक तरफ कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है वहीं दूसरी तरफ घरेलू तेल कंपनियां रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर रही है. हालांकि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एक रूपये का मामूली इजाफा किया है. यूपी में शनिवार से बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक रुपए का मामूली इजाफा हुआ है जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर और पांच किलो के छोटे सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बढ़ी कीमतें लागू होने के बाद जो सिलेंडर पहले 631 रूपये का मिलता था वो अब 632 रूपये का मिलेगा.

इससे पहले जून महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 46 रुपये और जुलाई में चार रुपये बढ़े थे जबकि जबकि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. कमर्शियल सिलेंडर जो जुलाई में 1226.50 रुपये में मिलता था वो इस महीने भी उसी रेट पर मिलेगा. पांच किलो वाला घरेलू छोटा गैस सिलेंडर 234.50 रुपए का ही पड़ेगा. इस माह उपभोगताओं के बैंक खातों में सब्सिडी 35.17 रुपए आएगी. बीते माह यह 34.17 रुपए थी.

गौरतलब है कि जुलाई में 19 किलोग्राम और 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. दिल्ली में 14.2 किग्रा वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर एक रुपए महंगा हुआ था. कोलकाता में चार रुपए, मुंबई में 3.50 रुपए और चेन्नई में चार रुपए दाम बढ़े थे. दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 594 रुपये, कोलकाता में इसका दाम 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये, लखनऊ में 631 रुपए और चेन्नई में 610.50 रुपये का हो गया.

LPG Cylinder Price Hike: नये साल पर आम आदमी को तगड़ा झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुआ 19 रुपये का इजाफा

Delhi Kirari Fire Update: दिल्ली के किराड़ी कपड़ा गोदाम अग्निकांड में नौ लोगों की मौत, 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगी केजरीवाल सरकार

Tags