Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LPG Price: अप्रैल के पहले दिन तेल कंपनीयों ने दी सौगात, घटाईं कमर्शियल और एफटीएल सिलेंडरों की कीमतें

LPG Price: अप्रैल के पहले दिन तेल कंपनीयों ने दी सौगात, घटाईं कमर्शियल और एफटीएल सिलेंडरों की कीमतें

नई दिल्लीः तेल कंपनियों ने कमर्शियल 19 किलोग्राम सिलेंडर और 5 किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। अधिकारियों ने बताया कि 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 30.50 रुपये कम हो गई है. 1 अप्रैल से दिल्ली में कीमत 1,764.50 रुपये है. 5 किलो FTL की कीमत […]

LPG Price
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2024 10:03:27 IST

नई दिल्लीः तेल कंपनियों ने कमर्शियल 19 किलोग्राम सिलेंडर और 5 किलोग्राम एफटीएल (फ्री ट्रेड एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। अधिकारियों ने बताया कि 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 30.50 रुपये कम हो गई है. 1 अप्रैल से दिल्ली में कीमत 1,764.50 रुपये है. 5 किलो FTL की कीमत 7.50 रुपये कम की गई है.

1 मार्च को तेल कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद कीमत बढ़कर 1,795 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी। बता दें कि 1 फरवरी को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई महानगरों में इंडेन गैस सिलेंडर की कीमतें अलग-अलग थीं। 1 मार्च से सभी प्रमुख शहरों में इंडेन गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई।

सरकार ने बढ़ाया था घरेलू कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर

मार्च में, सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को 3,300 रुपये से बढ़ाकर 4,600 रुपये प्रति टन कर दिया था। यह कर विशेष अतिरिक्त कर (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है। इस अधिसूचना के अनुसार, घरेलू कच्चे तेल पर आकस्मिक कर में वृद्धि की गई है और डीजल निर्यात कर को 1.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया गया था। इसके अलावा पेट्रोल और विमान ईंधन (एटीएफ) पर लगने वाले कर को पहले की तरह शून्य रखा गया था। वहीं फिलहाल सिलेंडर की कीमतों को कम करने की वजह का पता नहीं चला है।

जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदूस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करते हैं। कीमतों में उतार-चढ़ाव ईंधन की लागत और बाजार के हाल पर निर्भर करती है।

यह भी पढ़ें –

Delhi Traffic Advisory: आज भारत मंडपम में कार्यक्रम, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी