Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश: आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं अभिनेत्री चाहत पांडेय, संदीप पाठक ने दिलाई सदस्यता

मध्य प्रदेश: आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं अभिनेत्री चाहत पांडेय, संदीप पाठक ने दिलाई सदस्यता

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. जहां एक ओर टिकट की लालसा में नेता दल बदल रहे हैं. वहीं, सिनेमा जगत के लोग भी राजनीति में अपना हाथ आजमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बीच मध्य […]

(आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं अभिनेत्री चाहत पांडेय)
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2023 18:28:02 IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. जहां एक ओर टिकट की लालसा में नेता दल बदल रहे हैं. वहीं, सिनेमा जगत के लोग भी राजनीति में अपना हाथ आजमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश की रहने वाली मशूहर टीवी अभिनेत्री चाहत पांडेय ने सियासी दुनिया में कदम रख लिया है. चाहत ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा है.

AAP मुख्यालय में हुईं शामिल

अभिनेत्री चाहत पांडेय आज राजधानी दिल्ली में स्थित AAP मुख्यालय में आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं. पार्टी महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने चाहत पांडेय को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि चाहत पांडेय मध्य प्रदेश के दामोह जिले की रहने वाली हैं. गौरतलब है कि आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. AAP लगातार प्रदेश के चर्चित लोगों को पार्टी में शामिल करवा रही है.

मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान- कांग्रेस सरकार बनी तो लागू करेंगे ‘पुरानी पेंशन योजना’