Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश के सागर में राहुल गांधी की सुनामी, बोले- शिवराज सिंह चौहान सरकार से उठ गया लोगों का भरोसा

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश के सागर में राहुल गांधी की सुनामी, बोले- शिवराज सिंह चौहान सरकार से उठ गया लोगों का भरोसा

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होने हैं. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जगह जगह रैली और प्रचार में जुटे हुए हैं. शनिवार को वे प्रदेश के सागर में पहुंचे जहां उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने केंद्र के नोटबंदी को फैसले पर भी बात की.

rahul gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2018 13:36:14 IST

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक हैं जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ऐड़ी चोटी का जोर लगाना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. शनिवार को राहुल मध्य प्रदेश के सागर पहुंचे जहां उन्होंने जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहे. राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश का पैसा चुराकर भाग जाने वालों को भाई कहकर बुलाते हैं, मेहुल भाई, अनिल भाई, नीरव भाई. पीएम मोदी के भाई ही देश का पैसा उड़ा ले गए. बता दें कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होने हैं.

इसके अलावा शिवराज सिहं चौहान पर हमला करते हुए कहा कि शिवराज की सरकार बिलकुल तवे जैसी है, ये अब इस्तेमाल करने लायक नहीं बची. लोगों का विश्वास इसपर से उठ गया है. साछ ही राहुल ने कहा कि 2016 में हुई नोटबंदी से आम जनता की मौत हुआ और फिर नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे लोगों को पैसा लेकर भाग जाने दिया गया.

गौरतलब है कि पिछले 15 सालों से कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में सत्ता से बाहर है. ऐसे में राहुल गांधी इस बार से विधानसभा चुनाव में जनसभाओं के जरिए पूरा जोर लगा रहे हैं. वे बीजेपी के गढ़ में एक के बाद एक कई जनसभाएं कर रहे हैं. वे हर जगह जाकर मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर हमला कर रहे हैं.

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश के छतरपुर में गरजे नरेंद्र मोदी, बोले- मुझसे मुकाबला नहीं कर सकती तो मां को गाली दे रही कांग्रेस

Madhya Pradesh Assembly Elections: सतना रैली में राहुल गांधी पर शिवराज सिंह चौहान का तंज, बोले- ये तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे

Tags