Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में भाजपा से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन?

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में भाजपा से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन?

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election) के लिए काउंटिंग जारी है। यहां अभी तक के रुझानों में बीजेपी स्पष्ट बहुमत पाती नजर आ रही है। रुझान में बीजेपी को 166 सीटों पर बढ़त हासिल है। ऐसे में अब प्रदेश में भाजपा से सीएम कौन बनेगा, इसकी चर्चा शुरु हो गई है। कई प्रत्याशी […]

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में भाजपा से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन?
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2023 17:52:50 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Election) के लिए काउंटिंग जारी है। यहां अभी तक के रुझानों में बीजेपी स्पष्ट बहुमत पाती नजर आ रही है। रुझान में बीजेपी को 166 सीटों पर बढ़त हासिल है। ऐसे में अब प्रदेश में भाजपा से सीएम कौन बनेगा, इसकी चर्चा शुरु हो गई है। कई प्रत्याशी सीएम पद की रेस में हैं। मध्य प्रदेश में 4 बार से सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान राज्य में बीजेपी को बहुत आसानी से जीत दिलाते दिख रहे हैं। तो एक कयास यह भी लगाया जा रहा कि शायद इस बार भी वही सीएम पद के लिए चुने जाएंगे। पर अभी उनके अलावा नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय जैसे और भी कई मजबूत चेहरे चर्चा में हैं।

सीएम पद के लिए बड़े चेहरे-

1. शिवराज सिंह चौहान

भाजपा के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election) के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं। वे 4 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। हालांकि, इस बार बीजेपी ने उन्हें सीएम का चेहरा नहीं बनाया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा की जीत के पीछे सबसे बड़ा हाथ शिवराज सिंह चौहान का ही माना जा रहा है। ऐसे में वह सीएम पद के लिए एक बड़े दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं।

2. कैलाश विजयवर्गीय

बीजपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। पहले भी कई बार उनका नाम सीएम पद के लिए सामने आ चुका है, पर वे हमेशा सीएम पद की रेस में होने से इंकार करते रहे हैं। विजयवर्गीय साल 1990 से लगातार 6 बार विधायक चुने जा चुके हैं। ऐसे में वह सीएम पद के लिए एक बड़े चेहरे के रूप में ऊभर कर सामने आ रहे हैं।

एमपी में सीएम पद के अन्य दावेदार

-नरेंद्र सिंह तोमर
-प्रहलाद पटेल

यह भी पढ़ें: Baba Balaknath: राजस्थान में एक और योगी, कौन है बाबा बालकनाथ जो सीएम पद की दावेदारी कर रहे?