भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरूवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालो में दो बच्चों के साथ पांच पुरूष और चार महिलाएं शामिल हैं। सभी मृतकों के शवों को झल्लार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वाले सभी मजदूर थे और अमरावती के एक गांव में 20 दिन पहले मजदूरी करने गए हुए थे। सभी लोग गुरूवार रात करीब 9 बजे अमरवती से वापस बैतूल के रवाना हुए, इसी दौरान गांव पहुंचने से सिर्फ एक किलोमीटर दूरी पर चालक को झपकी लगी और कार एक खाली बस में जा घुसी। हादसा इतना भीषणा था कि मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव