Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाबहस: मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को कहा ‘नीच’, दिल्ली से गुजरात तक मचा घमासान

महाबहस: मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को कहा ‘नीच’, दिल्ली से गुजरात तक मचा घमासान

गुजरात चुनाव से पहले एक बार फिर भारतीय राजनीति में घमासान मच गया है. इस बार ये घमासान कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान की वजह से हुआ है. मणि ने कहा था कि ‘मुझे लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है.’

mani Shankar
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2017 21:41:36 IST

नई दिल्ली. गुजरात चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म होने से पहले गुरुवार को कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है. मणिशंकर अय्यर ने मोदी के लिए नीच और असभ्य जैसे अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर दिया. और ये उन्होंने इसलिए किया क्योंकि पीएम मोदी ने आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ये कह दिया था कि कांग्रेस को अब बाबा साहेब नहीं, भोले बाबा याद आ रहे हैं. अहम बात ये है कि मणिशंकर अय्यर ने ऐसा पहली बार नहीं किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने मोदी को चायवाला बताया था. अब महाबहस में सवाल यही है कि मणिशंकर अय्यर ऐसे बयान देते क्यों हैं? और क्या कांग्रेस के मणि कांग्रेस के लिए ही आत्मघाती साबित होंगे? ऐसे सभी सवालों की पड़ताल की जाएगी.

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को लेकर आज जो कुछ कहा, उस पर सियासी तूफान खड़ा हो गया. मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए नीच और असभ्य जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया तो पीएम मोदी ने उस पर बड़ा पलटवार किया. मोदी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने गुजरात का अपमान किया है. मैंने आखिर कौन सा नीच काम किया? जनता 18 तारीख को सबक सिखा देगी. आपको सुनाते हैं कि मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा. और उस पर पीएम मोदी ने क्या पलटवार किया. गौरतलब है कि अय्यर ने कहा था कि ‘मुझे लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है, और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है.’

वीडियो में देखें पूरा शो

महाबहस: किसके कहने पर अयोध्या मामले की सुनवाई 2019 तक टालना चाहते हैं कपिल सिब्बल?

महाबहस: राहुल गांधी का नाम सोमनाथ मंदिर के गैर हिंदू रजिस्टर में दर्ज होने पर बवाल

Tags