Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mahakumbh 2025: माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज में वाहनों की नो एंट्री, योगी वाॉर रुम में, 15 जिलों के कड़क डीएम जमीन पर

Mahakumbh 2025: माघ पूर्णिमा पर प्रयागराज में वाहनों की नो एंट्री, योगी वाॉर रुम में, 15 जिलों के कड़क डीएम जमीन पर

माघ पूर्णिमा पर सब कुछ ठीक रहे इसलिए संगम पर पैरामिलिट्री तैनात कर वाहनों की एंट्री रोक दी गई है. सीएम योगी आला अफसरों के साथ खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और 15 जिलों के डीएम जमीन पर उतारे गये हैं.

Mahakumbh 2025, CM Yogi in war room
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2025 08:33:40 IST

प्रयागराज. आज माघ पूर्णिमा है और महाकुंभ का 31वां दिन लिहाजा संगम में डुबकी लगाने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. इससे पहले 4 स्नान पर्व हो चुके हैं. 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान होगा. ज्योतिषों के मुताबिक, माघ पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त शाम 7.22 मिनट तक रहेगा. मौनी अमवस्या पर भगदड़ और दो दिन से लगे जाम के मद्देनजर सुरक्षा व्यस्था कड़ी कर दी गई है. योगी सरकार ने कड़क अफसरों को तैनात किया है और महाकुंभ को नो वैकिल जोन घोषित कर दिया गया है.

वॉर रूम में योगी

सीएम योगी  वॉर रुम में आला अफसरों के साथ बैठे हुए हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. महाकुंभ मेले से भीड़ जल्दी बाहर निकल जाए, इसलिए लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ सेंटर को बंद कर दिया गया है. खास बात यह है कि आज महाकुंभ में कल्पवास  खत्म हो जाएगा और संगम स्नान के बाद 10 लाख कल्पवासी अपने अपने घरों को लौट जाएंगे. यह बात अलग है कि महाकुंभ 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि तक चलेगा.

वाहनों की एंट्री बंद

आज योगी के कड़क अफसरों की अग्नि परीक्षा है. माघ पूर्णिमा पर सब कुछ ठीक रहे इसलिए संगम पर पैरामिलिट्री तैनात की गई है. भीड़ नियंत्रित करने के सबसे जरूरी नियम भीड़ को इकट्ठा मत होने दो का पालन किया जा रहा है. भीड़ नियंत्रित करने के लिए पहली बार महाकुंभ में 15 जिलों के कड़क डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात किए गये हैं. प्रयागराज जाने वाले रास्तों में जबरदस्त जाम के बाद  शहर और मेले में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है.

सीएम योगी डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और अन्य आला अफसरों के साथ वॉर रुम में बैठे हुए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. खबर है कि श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है, इसके बावजूद उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है. प्रशासन पार्किंग से शटल बसें चला रहा है लेकिन उससे बात नहीं बन रही है लिहाजा लोग पैदल ही भाग रहे हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक 1 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, वाहनों की एंट्री बैन, 10 KM चलना पड़ रहा पैदल