Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन, युद्ध में निभाई थी फाइटर पायलट की भूमिका

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन, युद्ध में निभाई थी फाइटर पायलट की भूमिका

नई दिल्ली: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन हो गया है. लंबे समय से बीमार चल रहे पायलट बाबा का निधन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुआ है.

Pilot Baba
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2024 17:01:22 IST

नई दिल्ली: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन हो गया है. लंबे समय से बीमार चल रहे पायलट बाबा का निधन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुआ है. बताया जा रहा है कि हरिद्वार में उनका समाधि दी जाएगी. वह भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे जो पाकिस्तान से हुए दो युद्ध में फाइटर पायलट की भूमिका निभाई.

वहीं पायलट बाबा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा गया कि ओम नमो नारायण, भारी मन से और अपने प्रिय गुरुदेव के प्रति गहरी श्रद्धा के साथ दुनिया भर के सभी शिष्यों, भक्तों को सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य गुरुदेव महायोगी पायलट बाबाजी ने आज महासमाधि ले ली है. उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया है.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर आगे लिखा गया है कि यह समय हम सभी के लिए अपने घरों में रहकर प्रार्थना करने का है. कृपया परेशान न हों. यह समय शांत रहने और उनके प्रति आभार व्यक्त करने का है. आगे की जानकारी विशेष रूप से साझा की जाएगी.

40 करोड़ थे जब महासत्ता को हराया, आज तो 140 करोड़ हैं… लाल किले से पीएम मोदी