Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज बोले महिलाएं फिगर मेंटेन करने के…ITV सर्वे में भड़के लोग

महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज बोले महिलाएं फिगर मेंटेन करने के…ITV सर्वे में भड़के लोग

नई दिल्ली: पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज अपने एक बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आ गये हैं.

Swami Premanand Maharaj
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2024 22:03:06 IST

नई दिल्ली: पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज अपने एक बयान को लेकर लोगों के निशाने पर आ गये हैं. स्वामी प्रेमानंद महाराज ने उज्जैन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में हिंदू माताओं को 4-4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगर कुछ माताएं 2 या 3 बच्चों का लक्ष्य रखती हैं, तो बाकी बच्चों को उन्हें दे दें, ताकि उनका पालन-पोषण किया जा सके. कथा के दौरान उन्होंने कहा कि भारत को हिंदुस्तान बनाना है तो 1 परिवार में कम से कम 4 पुत्र होने चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमारी माताएं तो फिगर मेंटेन करने में लगी हैं, देश की जरूरत कुछ और है. प्रेमानंद के इस बयान से बवाल मच गया. इसको लेकर ITV ने एक सर्वे किया जिसमें चार सवाल पूछे गये. लोगों ने इसका जवाब अपने अंदाज में दिया और स्वामी प्रेमानंद पर बुरी तरह से भड़क गये.

Q. महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कहा- हिंदू महिलाएं चार बच्चे पैदा करें, फिगर मेंटेन ना करें, आपकी राय

महिलाओं का अपमान- 42.00%
महिला आयोग दे नोटिस- 5.00%
क़ानूनी कार्रवाई हो- 20.00%
कुछ भी आपत्तिजनक नहीं- 32.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

Q. आपको महामंडलेश्वर का बयान महिला विरोधी सोच का नतीजा क्यों लगता है?

फिगर-फिटनेस पर तंज-16.00%
बच्चा पैदा करने पर बेतुका बयान- 28.00%
स्त्री को लेकर दक़ियानूसी सोच- 51.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

Q. क्या महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज दो समुदाय के बीच नफरत फैला रहे हैं?

हां- 55.00%
नहीं- 41.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q. क्या महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए?

हां- 70.00%
नहीं- 28.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा