Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra: मातोश्री के बाद शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचीं ममता बनर्जी

Maharashtra: मातोश्री के बाद शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचीं ममता बनर्जी

मुंबई: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी में शरीक होने के लिए मुंबई पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एनसीपी (SCP) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. इस दौरान शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं. इससे पहले ममता […]

(Mamata Banerjee-Sharad Pawar)
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2024 22:17:42 IST

मुंबई: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी में शरीक होने के लिए मुंबई पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एनसीपी (SCP) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है. इस दौरान शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं. इससे पहले ममता ठाकरे परिवार के घर मातोश्री पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी के लिए प्रचार करेंगी.

मोदी सरकार को लेकर किया बड़ा दावा

मुंबई पहुंचीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है. देश की जनता इस सरकार की नीतियों से त्रस्त है.

अंबानी की शादी में पहुंचे हैं दिग्गज नेता

बता दें कि मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए देशभर के दिग्गज नेता मुंबई पहुंचे हुए हैं. इन नेताओं में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-

ममता बनर्जी ने सरकार पर किया हमला, बोलीं- सरकार को चुनाव में धांधली की परवाह, जनता की नहीं