Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: मां की मौत के बाद चार दिन तक लाश के साथ रहा बेटा, पड़ोसियों को बदबू आने पर हुआ खुलासा

महाराष्ट्र: मां की मौत के बाद चार दिन तक लाश के साथ रहा बेटा, पड़ोसियों को बदबू आने पर हुआ खुलासा

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक महिला की मौत के बाद उसका 14 वर्षीय बेटा 4 दिन तक फ्लैट में बंद रहा.

Thane flat
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2024 16:01:53 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में एक महिला की मौत के बाद उसका 14 वर्षीय बेटा 4 दिन तक फ्लैट में बंद रहा. उनके फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने चौकीदार को इसकी जानकारी दी. जब चौकादार वहां पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर देखा तो वो दंग रह गया. महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था.

पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि किसी बीमारी की वजह से महिला की मौत हुई थी. उसका 14 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसको पता ही नहीं चला कि उसकी मां की मौत हो गई वो 4 दिन तक उसी कमरे में बैठा रहा. वहीं पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने महिला के शव को उसके पति व भाई को सौंप दिया है.

महिला का मानसिक रूप से 14 वर्षीय विक्षिप्त बेटा अपनी मां की मौत से बिल्कुल अंजान था. उसी शव के साथ चार दिन रहा. लेकिन शव के सड़ने की वजह से फ्लैट के बाहर बदबू आने लगे और लोगों ने इसकी शिकायत चौकीदार से की. उस वक्त तक महिला की मौत की जानकारी किसी को नहीं थी. वहीं फ्लैट से किस वजह से बदबू आ रही है उसका पता लगाने के लिए चौकीदार पहुंचे और लड़के ने जब दरवाजा खोला तो महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतक महिला की पहचान सिल्विया डेनियल (44) के रूप में हुई है.

Also read…

Wayanad Landslide: वायनाड में भूस्खलन के बाद साउथ स्टार सूर्या, रश्मिका मंदाना ने बढ़ाया मदद का हाथ, राहत कोष में दान की इतनी रकम