Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली : दिल्ली दौरे पर महाराष्ट्र के सीएम शिंदे, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

दिल्ली : दिल्ली दौरे पर महाराष्ट्र के सीएम शिंदे, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. 2 जुलाई से उठा सियासी तूफान हर दिन नया रंग ले रहा है. एनसीपी में 2 गुट हो गए है. एक गुट शरद पवार का और दूसरा अजित पवार का है. अजित पवार ने शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया और […]

दिल्ली
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2023 11:31:49 IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. 2 जुलाई से उठा सियासी तूफान हर दिन नया रंग ले रहा है. एनसीपी में 2 गुट हो गए है. एक गुट शरद पवार का और दूसरा अजित पवार का है. अजित पवार ने शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया और डिप्टी सीएम पद बन गए उनके साथ 8 विधायक भी मंत्री बने. इसी के बाद से सियासी गलियारों में रोज नई खबर आ रही है. सीएम शिंदे को समर्थन देने के बाद अजित पवार दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात किए थे उसके बाद उनके विधायकों को मंत्री पद मिला.

सीएम शिंदे पीएम से कर सकते हैं मुलाकात

आज सुबह अचानक महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंद दिल्ली पहुंचे उसके बाद से महाराष्ट्र से लिकर मुंबई तक हलचल मिल गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बहुत सारे मंत्रालय सीएम शिंदे के न चाहते हुए भी अजित पवार को विधायकों को दिया गया. उसी के बाद सीएम शिंदे नाराज चल रहे है. बता दें की सीएम शिंदे आज पीएम मोदी और कई अन्य बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. बीते दिनों शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बयान दिया था कि बहुत जल्द ही महाराष्ट्र में सीएम बदला जा सकता है उसी के बाद से महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ गया. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की जगह अजित पवार को सीएम बनाया जाएगा.

मानसून सत्र के बाद हो सकता है कैबिनेट विस्तार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजित पवार शिंदे सरकरा में शामिल हुए थे उसके बाद उनके 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. उसके बाद कहा जा रहा था कि बहुत जल्द ही फिर से महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार होगा. सूत्रो के हवाले खबर आ रही है कि इस बार के कैबिनेट के विस्तार में सीएम भी बदला जा सकता है.

Rojgar Mela: रोजगार मेले में PM मोदी ने 70 हजार लोगों को दिया नियुक्ति पत्र