Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हनुमान चालीसा विवाद पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- हमें पता है दादागिरी को कैसे तोड़ा जाता है

हनुमान चालीसा विवाद पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- हमें पता है दादागिरी को कैसे तोड़ा जाता है

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सार्वजनिक जगह पर हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर हुए विवाद के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ने हमें सिखाया है कि दादागिरी को कैसे तोड़ा जाता है. सीएम ने कहा- मैं जल्द से जल्द […]

Maharashtra CM Uddhav Thackera
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 13:18:02 IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सार्वजनिक जगह पर हनुमान चालीसा पढ़े जाने को लेकर हुए विवाद के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ने हमें सिखाया है कि दादागिरी को कैसे तोड़ा जाता है. सीएम ने कहा- मैं जल्द से जल्द एक जनसभा आयोजित करना चाहता हूं. ‘मैं इन फर्जी हिंदू समर्थक कार्यकर्ताओं से बात करना चाहता हूं। मेरी कमीज से तुम्हारी कमीज भगवा कैसी है। मैं जल्दी एक बैठक करूंगा, मैं इनका मुखौटा उतार दूंगा’।

सीएम ठाकरे ने कही ये बात

 

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें हिंदुत्व की अनदेखी की है। हिंदुत्व धोती है या क्या है? हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान के गदा की तरह गदाधारी है। यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं तो कॉल करें और घर आए लेकिन अगर आप दादागिरी का सहारा लेते हैं तो हम जानते हैं कि इसे कैसे तोड़ना है

उद्धव ठाकरे ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं को घंटाधारी से हिंदुत्व नहीं सिखाना है. हम गदाधारी हिंदू है, घंटा धारी हिंदू नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने का तरीका होता है. कुछ लोगों के पास काम नहीं है।

बता दे निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी जिससे शिवसेना के कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने दंपति के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था।

इस मामले में मुंबई पुलिस ने राणा दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और बाद में उसमें राजद्रोह का आरोप भी जोड़ दिया गया. रविवार को मुंबई की एक अदालत ने राणा दंपति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद रविवार देर रात मायावती से सांसद नवनीत राणा को भायखला महिला कारावास ले जाया गया था।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल