नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री अजित पवार दिल्ली पहुंच गए हैं. एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अजित पवार का यह पहला दिल्ली दौरा है. राष्ट्रीय राजधानी में अजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पवार एनसीपी के मंत्रियों के विभागों को लेकर चर्चा करेंगे.
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar and Praful Patel reach Delhi airport. pic.twitter.com/TC4KvN2ezo
— ANI (@ANI) July 12, 2023
बता दें कि एनसीपी नेता अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लिए 10 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उनको और उनके पार्टी के मंत्रियों को विभाग आवंटित नहीं किया गया है. अजित पवार के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन अभी तक उनको कोई विभाग नहीं मिला है. मंत्रियों के विभागों को लेकर शिंदे गुट, बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार गुट) के बीच मंथन चल रहा है लेकिन अभी तक कोई बात नहीं बनी है.
डिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इससे पहले सीएम शिंदे के आवास पर डिप्टी सीएम फडणवीस और अजित पवार ने बैठक की थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला था. 2 जुलाई को एनसीपी नेता अजित पवार ने शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजित पवार अपने नेताओं के कद के हिसाब से विभाग मांग रहे है. बता दें कि प्रदेश में कुल 42 मंत्री पद है अभी भी 14 खाली है. बताया जा रहा है कि एनसीपी के खाते में 4 मंत्री पद और आ सकते है.
अजित पवार दागी हैं या बेदाग…. उद्धव गुट ने देवेंद्र फडणवीस से पूछे तीखे सवाल