Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: आयरलैंड से चला रहा था ड्रग रैकेट, करीबी गिरफ्तार, कल कोर्ट में पेश करेगी क्राइम ब्रांच

महाराष्ट्र: आयरलैंड से चला रहा था ड्रग रैकेट, करीबी गिरफ्तार, कल कोर्ट में पेश करेगी क्राइम ब्रांच

मुंबई: भारतीय ड्रग लॉर्ड कैलाश राजपूत के एक करीबी अली असगर शिराज़ी को मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है. बीते साल आयरलैंड में राजपूत की गिरफ्तारी के बाद शिराजी उसके पूरे ड्रग ऑपरेशन की देखभाल कर रहा था. एक रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों राजपूत के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल […]

Mumbai Airport
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2023 14:55:53 IST

मुंबई: भारतीय ड्रग लॉर्ड कैलाश राजपूत के एक करीबी अली असगर शिराज़ी को मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है. बीते साल आयरलैंड में राजपूत की गिरफ्तारी के बाद शिराजी उसके पूरे ड्रग ऑपरेशन की देखभाल कर रहा था. एक रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों राजपूत के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया और इस ऑपरेशन में डी कंपनी के खास गुर्गे कैलाश राजपूत के बेहद नजदीकी अली असगर शिराजी को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की है. बता दें कि कैलाश भारत में ड्रग्स प्रचालन करने का व्यापार करता है।

मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया

मुंबई पुल‍िस की क्राइम ब्रांच ने डी-कंपनी के ड्रग्‍स रैकेट का उजागर करने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा ऑपरेशन चलाया. इस दौरान क्राइम ब्रांच ने डी कंपनी के ड्रग्‍स स‍िंडिकेट को प्रचालन करने वाले कैलाश राजपूत के करीबी अली असगर शिराज़ी को अरेस्ट कर ल‍िया है.

डी कंपनी के ल‍िए कमर टूटने जैसा है

रिपोर्ट के मुताबिक अली असगर शिराजी पूरे भारत में ड्रग्स का कारोबार देखभाल करता था. अली असगर शिराजी को पकड़ने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने दिल्ली और श्रीनगर पर नजर रखी हुई थी. इसके बाद पुल‍िस टीम ने सभी तैयारियों के साथ सगर शिराजी को मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट कर किया है. अली असगर की ग‍िरफ्तारी से डी कंपनी के ल‍िए कमर टूटने जैसा है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “