Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: शिवसेना उद्धव गुट के 7 नेताओं पर FIR दर्ज, पीएम मोदी और सीएम शिंदे का उड़ाया था मजाक

महाराष्ट्र: शिवसेना उद्धव गुट के 7 नेताओं पर FIR दर्ज, पीएम मोदी और सीएम शिंदे का उड़ाया था मजाक

महाराष्ट्र: मुंबई। दशहरा रैली में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नकल करने के आरोप में ठाणे पुलिस ने शिवसेना उद्धव गुट के 7 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी नेताओं के ऊपर आईपीसी की धारा 153, 500 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीएम-सीएम का उड़ाया था […]

Uddhav Thackeray
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2022 15:32:20 IST

महाराष्ट्र:

मुंबई। दशहरा रैली में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नकल करने के आरोप में ठाणे पुलिस ने शिवसेना उद्धव गुट के 7 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी नेताओं के ऊपर आईपीसी की धारा 153, 500 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीएम-सीएम का उड़ाया था मजाक

बता दें कि उद्धव गुट के नेताओं ने दशहरा रैली में न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिंदे की नकल की थी, बल्कि उनका मजाक भी उड़ाया था। उन्होंने शिंदे गुट वाले बागी खेमे को डुप्लिकेट शिवसेना भी बताया था।

दशहरा रैली में हुआ शक्ति प्रदर्शन

इससे पहले दशहरा रैली के अवसर पर खुद को शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का असली वारिस बताने वाले दोनों ही गुट, उद्धव और शिंदे ने एक-दूसरे पर जमकर वार किया। दोनों ने ही एक-दूसरे को न सिर्फ गद्दार कहा बल्कि अपने आप को असली शिवसैनिक बताया। शिंदे और उद्धव दोनों ही नेताओं ने रैली में आए विशाल जनसूमह की ओर इशारा करते हुए शिवसेना पर अपना दावा ठोका।

दोनों खेमों को मिला नाम और सिंबल

गौरतलब है कि शिवसेना के दोनों गुटों को चुनाव आयोग ने नया नाम और चुनाव चिह्न दे दिया है। उद्धव गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब और शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना नाम दिया गया है। वहीं दोनों खेमों के चुनाव चिह्न की बात करें तो उद्धव को ज्वलंत मशाल और शिंदे को तलवार-ढाल चुनाव चिह्न दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव