महाराष्ट्र, Maharashtra HSC Exam 2022 महाराष्ट्र बोर्ड के कक्षा 12वीं का पेपर मुंबई में लीक होने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक कुछ छात्र परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे थे , लेकिन उनेक मोबाइल पर पहले से ही केमिस्ट्री का पेपर मौजूद था. विले पार्ले पुलिस ने इस मामले में मलाड के एक निजी कोचिंग क्लास के टीचर को गिरफ्तार किया है. कोचिंग क्लास के मालिक का नाम मुकेश यादव बताया जा रहा है जिसने अपनी ट्यूशन क्लास के दौरान कुछ छात्रों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर भेजा था.
ख़बरों के मुताबिक महाराष्ट्र में छात्रों और शिक्षकों ने यह दावा किया कि केमिस्ट्री का पेपर आयोजित होने से पहले ही सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो गया था. बोर्ड के छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि स्नैपचैट के जरिए भी प्रश्न पत्र और उसके उत्तर की तस्वीर शेयर की गई है.
पेपर लीक होने के बाद ऐसी खबरे है कि महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की केमिस्ट्री की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से इस मामलें पर कोई भी बयान समाने नहीं आया है.