Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुरक्षा में बड़ी सेंध, पाकिस्तान को जानकारी लीक कर रहा ISI एजेंट ब्रह्मोस नागपुर यूनिट से गिरफ्तार

सुरक्षा में बड़ी सेंध, पाकिस्तान को जानकारी लीक कर रहा ISI एजेंट ब्रह्मोस नागपुर यूनिट से गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर से ब्रह्मोस यूनिट में कार्यरत निशांत अग्रवाल को पाकिस्तान के खुफिया (आईएसआई) एजेंट के आरोप में खुफिया सैन्य अधिकारियों और यूपी एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. निशांत की गिरफ्तारी ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत हुई है. फिलहाल निशांत से पूछताछ की जा रही है.

Maharashtra ISI agent Nishant Agrawal working in BrahMos missile nagpur unit arrested for leaking technical secrets to Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2018 16:04:56 IST

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित ब्रह्मोस यूनिट से एक पाकिस्तान के खुफिया (आईएसआई) एजेंट को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. दूसरे देशों को जरूरी जानकारी लीक रहे इस एजेंट का नाम निशांत अग्रवाल बताया जा रहा है. खबर है कि निशांत ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट में कार्यरत था और वहां से ब्रहमोस मिसाइल संबंधी तकनीकी और दूसरी जानकारियां अमेरिका और पाकिस्तानप पहुंचा रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार, हत्थे चढ़े कथित आईएसआई एजेंट निशांत से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के जरिए यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि निशांत ने दूसरे देशों से क्या-क्या जरूरी जानकारी लीक की है. इसके साथ-साथ ही उसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निशांत के अलावा कई वैज्ञानिक भी रडार पर हैं.

बता दें कि सैन्य खुफिया अधिकारियों और उत्तर प्रदेश एटीएस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कथित आईएसआई एजेंट निशांत अग्रवाल को दबोचा गया है. कहा जा रहा है कि निशांत की गिरफ्तारी ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत की गई है. हैरानी वाली बात है कि निशांत अग्रवाल को 2017-18 के यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार, रविवार रात से ही टीम निशांत को ट्रैक करने की कोशिशों में थी. बता दें कि ब्रह्मोस एयरोस्पेस रूस और भारत का संयुक्त उपक्रम है.

हनीट्रैप में फंसकर सेना की जासूसी कर रहे BSF जवान को यूपी ATS ने नोएडा से गिरफ्तार किया

आईबी ने जारी किया अलर्ट, आतंकियों के निशाने पर दिल्ली के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और भीड़ वाली जगह

Tags