Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mumbai: मुंबई के बांद्रा में पांच मंजिला इमारत ढही, मौके पर 6 एम्बुलेंस पहुंची

Mumbai: मुंबई के बांद्रा में पांच मंजिला इमारत ढही, मौके पर 6 एम्बुलेंस पहुंची

Mumbai मुंबई.  Mumbai देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस्ट बांद्रा के एक पांच मंजिला इमारत गिरने (Bandra East Building Collapse) की खबर सामने आई है. वहीं दमकल (Mumbai Fire Department) की पांच गाड़ियां और 6 एबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है. इस बात की जानकरी बीएमसी ने […]

Mumbai
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2022 18:11:28 IST

Mumbai

मुंबई.  Mumbai देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बांद्रा में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस्ट बांद्रा के एक पांच मंजिला इमारत गिरने (Bandra East Building Collapse) की खबर सामने आई है. वहीं दमकल (Mumbai Fire Department) की पांच गाड़ियां और 6 एबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है. इस बात की जानकरी बीएमसी ने साझा की है. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. बता दें इससे पहल यानी मंगलवार को भी मुंबई के ही मलाड इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया था. हालंकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. इससे पहले हाल ही में दक्षिण मुंबई में एक 20 मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लगने की घटना भी सामने आई थी, जिसके बाद अब इमरात गिरने का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें :

Safe School Zone: मुंबई महानगरपालिका का पायलट प्रोजेक्ट हुआ सफल, स्टूडेंट्स ने माना अब स्कूल जाना पहले से सरल और सुरक्षित

Anurag’s Taunt on Akhilesh : शायराना अंदाज में अनुराग का अखिलेश पर तंज, ये वही सपा है, जिससे जनता खफा है