Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra: बागी प्रफुल्ल पटेल बोले -‘NCP के 50 से अधिक विधायक बीजेपी के साथ मिलकर बनाना चाहते थे सरकार’

Maharashtra: बागी प्रफुल्ल पटेल बोले -‘NCP के 50 से अधिक विधायक बीजेपी के साथ मिलकर बनाना चाहते थे सरकार’

मुंबई। राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार आज अपने सियासी करियर के सबसे बड़े संकट से जूझ रहे हैं. उनकी पार्टी एनसीपी दो हिस्सों में टूट गई है. भतीजे अजित पवार 8 अन्य साथी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. अजित के साथ शरद पवार के भरोसेमंद कहे […]

(एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल)
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2023 13:26:34 IST

मुंबई। राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार आज अपने सियासी करियर के सबसे बड़े संकट से जूझ रहे हैं. उनकी पार्टी एनसीपी दो हिस्सों में टूट गई है. भतीजे अजित पवार 8 अन्य साथी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं. अजित के साथ शरद पवार के भरोसेमंद कहे जाने वाले राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल भी एनडीए में जा मिले हैं, जिन्हें शरद पवार ने पार्टी से निष्कासित भी कर दिया है. इसी बीच अब प्रफुल्ल पटेल ने एक बड़ा दावा किया है, उन्होंने कहा है कि पिछले साल जब महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार गिर रही थी, उस वक्त NCP के 54 विधायकों में से 51 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही थी.

एकनाथ शिंदे ने मौका भुनाया

मीडिया से बातचीत में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शिवसेना के टूटने के बाद महाराष्ट्र में बने सियासी हालात का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त हमारे पास एक मौका था, लेकिन पार्टी लीडरशिप ने सही वक्त पर फैसला नहीं लिया. इसके बाद एकनाथ शिंदे ने मौके को भुनाते हुए देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना ली.

प्रफुल्ल पटेल बनेंगे केंद्रीय मंत्री

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. भाजपा के शीर्ष नेताओं की कई दौर की बैठक के बाद अब मोदी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि रविवार को अजित पवार के साथ बगावत करने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद अजित पवार को मोदी सरकार में शामिल किया जा सकता है.

केंद्रीय मंत्री बनेंगे प्रफुल्ल?

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने 2 जुलाई शरद पवार का साथ छोड़ दिया और अजित पवार के साथ एनडीए में जा मिले. इस बीच अब वह मोदी सरकार में संभावित मंत्रियों के दावेदारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अजित पवार के शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के बाद चर्चा यह भी है कि बीजेपी के प्रमुख नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन फडणवीस के करीबी लोगों ने कहा है कि वह अभी राज्य की ही राजनीति करना चाहते हैं.

Maharashtra Politics: अध्यक्ष आप लेकिन फैसले… अजित ने शरद पवार को सुनाया सुलह का फॉर्मूला