Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharashtra: शरद पवार की NCP ने 5 उम्मीदवारों का किया ऐलान, सुप्रिया सुले को बारामती से टिकट

Maharashtra: शरद पवार की NCP ने 5 उम्मीदवारों का किया ऐलान, सुप्रिया सुले को बारामती से टिकट

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. शरद पवार के बेटी और 3 बार की सांसद सुप्रिया […]

(Sharad Pawar-Supriya Sule)
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2024 20:44:19 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीति दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. शरद पवार के बेटी और 3 बार की सांसद सुप्रिया सुले को एक बार फिर से बारामती से टिकट दिया गया है.

किसे कहां से मिला टिकट

वर्धा- अमर काले
दिंडोरी- भास्कर राव बगरे
बारामती- सुप्रिया सुले
शीरूर- अमोल कोल्हे
अहमदनगर- निलेश लंके

10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी शरद पवार की पार्टी

बता दें कि महाविकास अघाड़ी (MVA) में एनसीपी-शरद चंद्र पवार को 10 सीटें मिली हैं. पार्टी ने बीते दिनों एक बयान जारी कर बताया था कि जल्द ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को पार्टी की एक अहम बैठक भी हुई थी, जिसमें शरद पवार भी शामिल हुए थे. इसके बाद आज यानी शनिवार को एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.