Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाराष्ट्र: शिवसेना विधायक उदय सामंत की कार पर हमला, सीएम शिंदे ने बताया कायराना हरकत

महाराष्ट्र: शिवसेना विधायक उदय सामंत की कार पर हमला, सीएम शिंदे ने बताया कायराना हरकत

महाराष्ट्र: मुंबई। शिवसेना के बागी शिंदे गुट के विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि मंगलवार की शाम पुणे के कटराज इलाके में एक सिग्नल पर उनकी गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सामंत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में हिस्सा […]

Eknath Shinde - Uday Samant
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2022 13:23:55 IST

महाराष्ट्र:

मुंबई। शिवसेना के बागी शिंदे गुट के विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि मंगलवार की शाम पुणे के कटराज इलाके में एक सिग्नल पर उनकी गाड़ी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि सामंत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे और शिंदे का काफिला भी हमले से कुछ वक्त पहले उसी रास्ते से गुजरा था।

पास में थी आदित्य ठाकरे की जनसभा

विधायक उदय सामंत के सहयोगी ने बताया कि जिस गाड़ी में विधायक बैठे थे, हमले में उसकी खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई है। भीड़ ने सामंत की गाड़ी को घेरने की कोशिश और नारेबाजी भी की। खबरों की मानें तो शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की जनसभा भी उसी समय आसपास के इलाके में हुई थी।

ठाकरे समर्थकों ने किया सामंत पर हमला?

एकनाथ शिंदे गुट के विधायक प्रमोद भरत गोगवले ने उदय सामंत पर हुए हमले को लेकर आरोप लगाया है कि ठाकरे का समर्थन करने वाले शिवसैनिकों ने इसे अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि जब उदय सामंत का काफिला कटराज चौक पहुंचा था। उसी समय कटराज में आदित्य ठाकरे की जनसभा के बाद शिवसैनिक लौट रहे थे। ठीक उसी समय उदय सामंत की कार पर हमला हुआ।

सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कायराना हरकत

शिवसेना विधायक उदय सामंत की कार पर हमले पर महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये हमला एक कायराना हरकत है। कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। अगर कोई कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण