Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Maharastra: विजयादशमी पर शिवसेना के दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन, एक दूसरे पर जमकर बरसे उद्धव और शिंदे

Maharastra: विजयादशमी पर शिवसेना के दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन, एक दूसरे पर जमकर बरसे उद्धव और शिंदे

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को विजयादशमी के दिन दो बड़े सियासी शक्ति प्रदर्शन देखने को मिले. पहला शक्ति प्रदर्शन ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में हुआ, जहां उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना की दशहरा रैली आयोजित हुई. वहीं, दूसरा शक्ति प्रदर्शन आजाद मैदान में हुआ, जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना की […]

(उद्धव ठाकरे-एकनाथ शिंदे)
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2023 12:29:40 IST

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को विजयादशमी के दिन दो बड़े सियासी शक्ति प्रदर्शन देखने को मिले. पहला शक्ति प्रदर्शन ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में हुआ, जहां उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना की दशहरा रैली आयोजित हुई. वहीं, दूसरा शक्ति प्रदर्शन आजाद मैदान में हुआ, जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना की दशहरा रैली थी. इस दौरान दोनों नेताओं (उद्धव-शिंदे) ने एक दूसरे पर जमकर शब्द बाण चलाए. दोनों ही रैलियों में बड़ी संख्या में शिवसैनिक एकत्रित हुए थे.

रावण और जनरल डायर जैसे शब्दों का इस्तेमाल

आजाद मैदान की दशहरा रैली में महाराष्‍ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे के बहाने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आज जैसे रावण का दहन किया है. वैसे ही अगले साल 2024 में देश की जनता ‘I.N.D.I.A अलायंस’ नाम के रावण का दहन करेगी. बता दें कि रैली में दोनों नेताओं ने एक दूसरे के ल‍िए ‘रावण’ और ‘जनरल डायर’ जैसे शब्‍दों का भी खूब इस्‍तेमाल किया.

एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

रैली में उद्धव ठाकरे का नाम ल‍िए ब‍िना सीएम एकनाथ श‍िंदे ने कहा कि जब मुंबई में बाढ़ आई हुई थी, तब पूरा बांद्रा इलाका पानी में डूब गया था. लेकिन तब तुम (उद्धव ठाकरे) बालासाहेब ठाकरे को मातोश्री में अकेले छोड़कर पांच सितारा होटल में चले गए थे. वहीं, उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली में कहा क‍ि आज 57 साल हो गए, लेकिन हम (शिवसेना) रुके नहीं हैं. हमारे सामने कई बाधाएं आईं, लेकिन हमने हार नही मानी. हम आगे भी इसी तरह की भव्य रैली आयोजित करते रहेंगे. इस रैली के बाद हम सभी शिवसैनिक ‘खोकेसुर’ का दहन करेंगे.

यह भी पढ़ें-

Maharashtra: ‘उद्धव AIMIM से भी कर सकते हैं गठबंधन…’ CM एकनाथ शिंदे का बड़ा हमला