Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mahua moitra: कल समिति के समाने पेश होंगी महुआ मोइत्रा, सवालों के बदले पैसे मामले होगी पूछताछ

Mahua moitra: कल समिति के समाने पेश होंगी महुआ मोइत्रा, सवालों के बदले पैसे मामले होगी पूछताछ

नई दिल्लीः लोकसभा की आचार समिति भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ‘पैसे के बदले सवाल’ वाले आरोप की जांच कर रही है। समिति के समक्ष कल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा को पेश होना है। उससे एक दिन पहले मामले से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि उनके संसदीय खाते से करीब 47 […]

Mahua moitra: कल समिति के समाने पेश होंगी महुआ मोइत्रा, सवालों के बदले पैसे मामले होगी पूछताछ
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2023 21:47:06 IST

नई दिल्लीः लोकसभा की आचार समिति भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ‘पैसे के बदले सवाल’ वाले आरोप की जांच कर रही है। समिति के समक्ष कल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा को पेश होना है। उससे एक दिन पहले मामले से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि उनके संसदीय खाते से करीब 47 बार लॉग-इन दुबई से किए गए। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि उन्होंने दुबई के एक जाने-माने व्यापारिक परिवार के वंशज कारोबारी दर्शन हीरानंदी के इशारे पर सवाल पूछने का आरोप लगाया है।

मोइत्रा ने माना है कि उन्होंने हीरानंदानी के साथ अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल्स शेयर किए हैं, जिन्हें उन्होंने एक करीब दोस्त के रूप में बताया है, लेकिन इस बात से इनकार किया है कि उन्हें इसके लिए उनसे रुपए मिला था। टीएमसी सांसद ने जोर देकर कहा है कि संसद में पूछे गए सवाल हमेशा उनके खुद के ही थे।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर एक बाहरी व्यक्ति के साथ अपने संसदीय पोर्टल के लॉग-इन और पासवर्ड शेयर करके राष्ट्रीय हित से समझौता करने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और इसके लिए उन्होंने विवरण को गोपनीय रखने के लिए सांसदों के द्वारा हस्ताक्षरित समझौते का हवाला दिया है।

दुबे ने एक्स पर कहा कि अगर ये खबर सच है तो देश के सभी सांसदों को महुआ के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। महुआ ने लोकसभा में हीरानंदानी के लिए सवाल पूछे। क्या हम पूंजीपतियों के स्वारथी हितों को बढ़ावा देने के लिए सांसद भवन हैं। आचार समिति ने मामले की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मदद ली है और माना जा रहा है कि उसे अपने सवालों के जवाब उनसे मिले हैं।