Odisha News: ओडिशा के कटक शहर के खाननगर क्षेत्र में 3 मई 2025 को एक निर्माणाधीन पुल के स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हुआ. काठजोड़ी नदी पर बन रहे इस पुल के निर्माण के दौरान कंक्रीट का विशाल स्लैब अचानक ढह गया. जिसके मलबे में दबकर तीन लोगों की जान चली गई. मृतकों में एक साइट इंजीनियर और दो श्रमिक शामिल हैं. इस दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिन्हें तत्काल एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कटक के डीसीपी खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. श्रमिकों और साइट इंजीनियर पर गिरे विशाल कंक्रीट स्लैब को उठाने के दौरान क्रेन में खराबी आ गई. उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और घटना की गहन जांच की जा रही है. माझी ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. साथ ही घायलों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के आदेश दिए.
हादसे के बाद कटक के मेयर और बीजेडी नेता सुभाष सिंह ने एससीबी मेडिकल कॉलेज में घायल श्रमिकों से मुलाकात की. उन्होंने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा यह हादसा सरकार की घोर लापरवाही का परिणाम है. इस घटना ने निर्माण कार्यों की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े किए हैं.
घटनास्थल पर बचाव कार्य तेजी से चलाया गया. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए. प्रारंभिक जांच में क्रेन की खराबी को हादसे का कारण माना जा रहा है लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही पूरी तस्वीर स्पष्ट होगी.
यह भी पढे़ं- मुसीबत में पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाला CRPF जवान, बीवी तो बच गई लेकिन नौकरी पर मंडराया खतरा!