Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जब सैंकड़ों यात्रियों समेत नदी में समा गई पूरी ट्रेन, इतिहास के सबसे दर्दनाक पुल हादसे

जब सैंकड़ों यात्रियों समेत नदी में समा गई पूरी ट्रेन, इतिहास के सबसे दर्दनाक पुल हादसे

गांधीनगर. बीते दिन गुजरात के मोरबी में एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में लगभग 134 लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लगभग 24 घंटे हो गए हैं और अब भी एक के बाद एक शव निकाले जा रहे हैं. नदी में चारों ओर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की नारंगी रंग की बोटें […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2022 18:27:24 IST

गांधीनगर. बीते दिन गुजरात के मोरबी में एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में लगभग 134 लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लगभग 24 घंटे हो गए हैं और अब भी एक के बाद एक शव निकाले जा रहे हैं. नदी में चारों ओर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की नारंगी रंग की बोटें दिख रही हैं, हाल ही में ब्रिज का मरम्मत कार्य हुआ था. ऐसे में, मरम्मत करने वाली कंपनी पर भी सवाल उठ रहे हैं, हालांकि, यह मौका पहला नहीं है जब ऐसा हादसा हुआ हो. लापरवाही के चलते पुल हादसों में पहले भी मासूम लोग अपनी जान गंवा चुके है, आइए गत वर्षों में हुए पुल हादसों के बारे में आपको बताते हैं-

कदलुंदी नदी पुल हादसा (केरल, 2001)

केरल में साल 2001 में हुए कदलुंडी नदी रेल पुल हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, ये अब तक की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है, बता दें इस हादसे में लगभग 300 लोग घायल हुए थे और कम से कम 57 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. ये ट्रेन केरल में कोझीकोड के पास कदलुंडी नदी पर पुल 924 से गुज़र रही थी, इसी दौरान एक डिब्‍बा टूट गया और ट्रेन पटरी से उतर गई.

रफीगंज रेल पुल (बिहार, 2002)

10 सितंबर 2002 वो काला दिन था.. इस दिन तेज रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस उत्तर-मध्य भारत में धावे नदी पर बने पुल पर पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में तकरीबन 130 लोगों की मौत हो गई थी, शुरूआती जांच में तो ये दुर्घटना बताई जा रही थी लेकिन फिर पता चला कि ये हादसा नक्सलियों द्वारा किया गया था.

वलिगोंडा रेलवे ब्रिज (तेलंगाना, 2005)

अचानक आई बाढ़ के कारण हैदराबाद के निकट वेलिगोंडा में स्थित एक छोटा पुल बह गया था, वहीं, 29 अक्टूबर 2005 को एक ट्रेन पुल के इस हिस्से को पार कर रही थी दरअसल तब लोको पायलट को ये जानकारी नहीं थी कि ट्रेन का एक हिस्सा गायब है और यह ट्रेन अपने सवारों समेत पानी में उतरती चली गई, इस दर्दनाक हादसे में लगभग 114 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए.

भागलपुर (बिहार, 2006)

साल 2006 में हावड़ा जमालपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर दिसंबर में 150 साल पुराना एक ओवर ब्रिज गिर गया था, इस हादसे में तकरीबन 30 लोगों की मौत हो गई थी.

पंजागुट्टा पुल (तेलंगाना, 2007)

हैदराबाद के पंजागुट्टा में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, उस समय पुल के नीचे से गुजरने वाले वाहनों पर फ्लाईओवर का मलबा गिरा था, इस हादसे में कई लोग घायल हुए थे जबकि 15 लोगों की मौत भी हुई थी.

कोलकाता फ्लाईओवर (पश्चिम बंगाल, 2016)

31 मार्च 2016 को, कोलकाता में निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाईओवर अचानक गिर गया था इस हादसे में 27 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और लगभग 80 घायल हो गए. इस हादसे के बाद कंस्‍ट्रक्‍शन फर्म, IVRCL के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

मुंबई फुट ओवर ब्रिज, (महाराष्ट्र, 2017)

एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर साल 2017 में एक फुट ओवर ब्रिज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गई थी.

माजेरहाट ब्रिज, कोलकाता (पश्चिम बंगाल, 2018)

कोलकाता में 04 सितंबर, 2018 को एक बड़ा पुल ढह गया था, ये था माजेरहाट ब्रिज, ये दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के बीच मुख्य कनेक्टर्स में से एक था. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए.

 

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया