Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • National Cinema Day पर मेकर्स का बड़ा ऐलान ,अक्षय कुमार की फिल्म रानीगंज ऑस्कर की दावेदारी में होगी शामिल

National Cinema Day पर मेकर्स का बड़ा ऐलान ,अक्षय कुमार की फिल्म रानीगंज ऑस्कर की दावेदारी में होगी शामिल

नई दिल्लीः Oscar Awards 2024 अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज इस महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 1 हफ्ते में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ तक की कमाई की है। खिलाड़ी कुमार की मूवी को फैंस से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक मिशन रानीगंज को […]

National Cinema Day पर मेकर्स का बड़ा ऐलान ,अक्षय कुमार की फिल्म रानीगंज ऑस्कर की दावेदारी में होगी शामिल
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2023 16:18:16 IST

नई दिल्लीः Oscar Awards 2024 अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज इस महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 1 हफ्ते में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ तक की कमाई की है। खिलाड़ी कुमार की मूवी को फैंस से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक मिशन रानीगंज को मेकर्स इंडिपेंडेंट तौर पर प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स ऑस्कर के लिए भेजने वाले हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ने 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। सत्य घटना से प्रेरित इस फिल्म को समीक्षकों की खूब वाहवाही मिली। सिनेमाघर से फिल्म देखकर निकले, वह भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

हालांकि, ICC Cricket World Cup 2023 की वजह से बॉक्स ऑफिस पर काफी असर देखने को मिला है फिल्म काफी धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। अब हाल ही में अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ‘मिशन रानीगंज’ के मेकर्स अक्षय कुमार की फिल्म को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर में लेकर जाने का निर्णय ले चुके है।

ऑस्कर की चाह में रानीगंज के मेकर्स

‘मिशन रानीगंज’ की कहानी लाखों लोगों को प्रेरित करती है। ‘रानीगंज’ कोयला खदान से 65 मजदूरों को जसवंत सिंह गिल ने कैसे रेस्क्यू किया था, इस सच्चे हीरो की कहानी को अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के जरिये दर्शकों को दिखाया। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक ऑस्कर एकेडमी में ‘मिशन रानीगंज’ को इस फिल्म के मेकर्स सबमिट करेंगे। 2022 में एसएस राजामौली अपनी फिल्म RRR को ऑस्कर्स लेकर गये थे, जिसे बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल हुई थी। फिल्म के नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर अपने नाम किया। वहीं, ऑफिशियल एंट्री के तौर पर गुजराती फिल्म छेलो शो को भेजा गया था, जो इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर्स की शॉर्ट लिस्ट में शामिल हुई थी।

 

अगले साल इतनी तारीख को होंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स

ऑस्कर अवॉर्ड्स का हर साल फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अगले साल 96 वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 10 मार्च 2024 को लॉस एंजेलिस में होंगे। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स लिस्ट में नॉमिनेशन में किस-किस हॉलीवुड और इंडियन फिल्म ने अपनी जगह बनाई है, इसकी घोषणा 23 जनवरी को होगी।| सबसे पहला एकेडमी अवार्ड्स समारोह हॉलीवुड रूजवेल्टू होटल में हुआ था. 16 मई 1929 को होटल के ब्लॉसम रूम हुए डिनर में 270 लोग शामिल हुए थे. ये एक पेड इवेंट था जिसका टिकट 5 डॉलर का था।